जौहर एसोसिएशन ने जलाए प्रेम, हिन्दु-मुस्लिम भाईचारे और आपसी सौहार्द के दीप
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में प्रकाश पर्व दिपावली के पावन पर्व पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय एकता, को बल देने के लिए और हिन्दू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल कायम करते हुए एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय प्रेम नगर मे सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ राष्ट्र के ध्वजा रंग तिरंगे रंग मे रंगे कलश के ऊपर नफरत के खिलाफ मोहब्बत का दीप जलाकर आपसी सौहार्द बनाये रखने देश की अखंडता को मजबूत करने तथा देश के विकास में सहयोग करने का संकल्प लिया !
एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुस्लिम भाइयों ने हिन्दू भाईयों को दिपावली पर्व की शुभकामनाएं दी और जलते हुए दीप पर हाथ रखकर संकल्प लिया कि देश से नफरत को खत्म कर मोहब्बत को बढ़ावा देगें "आइये हम सब मिलकर आपसी सद्भभाव, प्रेम तथा विकास का एक और दीप प्रज्वलित करें"
ताकि देश को कमजोर करने वाली साम्प्रदायिक ताकते मुह की खा सकें, और हमारा भारत एक अखण्ड भारत की तरह अपनी आन-बान-शान को बरकरार रख सके।
कार्यक्रम के माध्यम से शहर वासियों को दिपावली की शुभकामनाएं देते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि यह प्रकाश पर्व हमे एकता, प्रेम, भाईचारा और आपसी सौहार्द का संदेश देता है, ऐसे में आज जौहर एसोसिएशन ने तिरंगे कलश मे दीप प्रज्वलित कर देश के सभी धर्मों के लोगों को एक साथ होकर देश के विकास में हिस्सा लेने का आवाहन किया है !
हाशमी ने आगे कहा कि ऐसे अद्धभुत भाई चारे को खत्म करने के लिए तमाम ताकतें प्रयास करती रही मगर भारतीय संस्कृति और हमारी सभ्यता हमें एक सूत्र में बांधने का काम करते हैं,
उन्होंने कहा कि आज यह संदेश पूरे भारत वर्ष में जाना चाहिए जहां नफरत अपनी पैर पसारती है वहां के लोगो को ऐसे कार्यक्रमों से सीख लेनी चाहिए और एकता मे ही शक्ति है यह मानकर एकता को बल देना चाहिए !
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, सुरेश गुप्ता, मोहम्मद ईशान, मोहम्मद शारिक मंत्री, सैय्यद सुहेल, उपेन्द्र सिंह, सुशील कुमार तिवारी, शहनावाज अन्सारी, एहतेशाम अन्सारी,ज़फर अली लखनवी, रमेश मिश्रा, एहतेशाम बरकाती साकिब अन्सारी, दिनेश गुप्ता, मुख्तार अहमद आदि थे।