ईद मिलादुन्नबी माह मे पर्यावरण को आक्सीजन देने के लिये लिया गया संकल्प लिया


कानपुर 05 नवम्बर पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत माह का चाँद निकलने के साथ ही मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रोग्रामों की कड़ी मे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें मोहम्मद अली पार्क में काजी ए शहर ने पौधा लगाकर प्रोग्राम का आगाज़ पर्यावरण को आक्सीजन देने के लियें संकल्प दिलाया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी/मेम्बर के साथ काजी ए शहर मोहम्मदी अली पार्क पहुंचे जहां पूरी दुनियां मे गरीबों, मज़लूम की मदद करने, इंसानियत, मोहब्बत की सीख देने वाले मुख्तार ए कायनात हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत पर उनके पैगाम (संदेश) को आम करने के लिए पार्क मे 12 पौधे लगाए। काजी ए शहर आलम रज़ा खाँ नूरी ने पार्क मे पौधा लगाया व अपने घरों के बाहर व पार्को मे कम से कम एक पौधा लगाकर पर्यावरण को आक्सीजन देने के लिए प्रोग्राम मे मौजूद लोगो से संकल्प लिया। पौधा बड़ा होने के बाद सैकड़ों साल तक लोगो को छाया व फल देने के साथ हमारी ज़िंदगी को आक्सीजन देने का काम करता है। पेड़ मज़हब को देखकर नही सभी को फायदा पहुंचाता है सभी ने भरोसा दिया कि यह संकल्प ज़रुर पूरा करेगें। हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की सीख व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए यह एक अहम कदम साबित हो सकता है। ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी पर गरीबों, मज़लूमों व बेसहारों की मदद करें, अपने पड़ोसी का हक अदा करें, भूखों को खाना खिलाएं वह किसी भी मज़हब से ताल्लुक रखता हो, बुराईयों से दूर रहे, आपसी भाईचारा कायम करने के लिए अपने अख़लाक को बेहतर करे एक दूसरे को तोहफा देकर इसकी शुरुआत करें व पौधा लगाने के साथ उसकी देखभाल की ज़िम्मेदारी भी निभानी होगी तभी लोगो व पर्यावरण को इसका फायदा होगा।


प्रोग्राम मे इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद आमिर खान (पार्षद), शिब्बू अंसारी (पार्षद), हाफिज़ मोहम्मद माज़ सलामी, हाफिज़ सैय्यद फैसल जाफरी, हाफिज़ मोहम्मद शोएब अज़हरी, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, महबूब आलम खान, एजाज़ रशीद, रिज़वान अंसारी, मोहम्मद इस्लाम खान, इरफान अशरफी, मोहम्मद फाज़िल चिश्ती, हाजी मोहम्मद शादाब, नूर आलम, अफज़ाल अहमद, चाँद वारसी, मोहम्मद शादाब, हाजी अय्यूब आलम, अफज़ाल कुरैशी, मोहम्मद फिरोज़, नूर मोहम्मद, शेरु, मोहम्मद याकूब, चुन्ना, रामचरन माली, मोहम्मद रज़ा खान, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद अल्ताफ, हाफिज़ मोहम्मद दानिश, तौफीक रेनू, मोहम्मद काशिफ खान आदि लोग मौजूद थे।


Popular posts