हाशमी तिराहे पर लापरवाही से हाईटेंशन खम्भा गिरा,बड़ा हादसा टला


कानपुर । शहर में बिजली अंडरग्राउंड कार्य चल रहा है 3 डिवीज़न का कार्य पूरा हो चुका है वर्तमान में जरीब चौकी डिवीज़न में कार्य चल रहा है । ठेकेदारों द्वारा कार्य मे लापरवाही की खबर उद्योग नगरी टाइम्स बराबर चला रहा है । जिस का उदाहरण चमनगंज के हाशमी तिराहे पर देखने को मिला कल हाईटेंशन के एक साथ लगे दो खम्बे आज सुबह 6:30 गिर गए । आज संडे होने के कारण बड़ा हादसा होते होते बचा क्योंकि इसी रोड पे स्थित हलीम इंग्लिश स्कूल है अन्य स्कूल का रास्ता भी यहीं से जाता है। इस तरह से सैकड़ों बच्चे सुबह के समय निकलते हैं । संडे होने के कारण स्कूल बंद थे जिस कारण बड़ा हादसा टल गया इसी सम्बन्ध में हलीम कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष एव यहीं के निवासी मो शाहिद ने बताया कि कल रात में इसी जगह मशीन से अंडर ग्राउंड तार डालने के लिए मशीन चलाई गई । मशीन के बरमे के प्रेशर से दोनों खम्भे सम्भवत गिरे हैं उन्होंने ये भी बताया कि कल रात में तार डालने में 2 टैंकर पानी लग गया जो नही लगना चाहिए था । केस्को का कोई आला अधिकारी या कर्मचारी घटना स्थल पर नही पहुुंचा