कानपुर । शनि देव मंदिर कैनाल रोड में भोजन बैंक का शुभारंभ कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने विध विधान से पूजन कर फ्रिज को पुष्प चढ़ाकर तिलक कर भोजन बैंक का शुभारंभ किया प्रात 11:00 बजे श्रीमती प्रमिला पांडे ने अपने हाथों से गरीबों को फल बाटकर किया फ्रिज साहिल सेठी जी के सहयोग से आया। इसके बाद गरीब मेधावी कन्याओं को आर्थिक सहायता के रूप में श्रीमती पुष्पा कपूरी ने 11 सो रुपए नगद स्मृति चिन्ह देकर माला पहनाकर 4 कन्याओं को सम्मानित किया सोनाली वर्मा ,वैष्णवी, सैनी ,तमन्ना जायसवाल ,वैष्णवी कोरी, व उनकी माताओं को भी साल उड़ान कर सम्मानित किया गया सम्मानित किया गया क्षेत्रीय पार्षद विकास जायसवाल में क्षेत्रीय लोगों से अपील की अपील की अपने घर का बचा हुआ भोजन जानवरों को ना डालकर सड़क में ना फेंक कर इस समय तो मंदिर के भोजन को दे जिससे कि भूखे गरीबों का आ जाए वह भूखे पेट ना समय इस अवसर पर विकास जायसवाल ,वीरेंद्र दुबे, सुरेश गुप्ता ,ज्ञानेंद्र विश्नोई ,डॉ एसके अग्रवाल ,कमल कपूर, उज्जवल जयसवाल ,राकेश मिश्रा, अजय चौरसिया, शुभम पंडित ,श्रीमती मोनिका वाजपेई, सरिता गुप्ता ,सहित कई क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
महापौर द्वारा हुआ भोजन बैंक का शुभारंभ