शाह मोहम्मद/सिद्धार्थ ओमर
कानपुर । कर्नलगंज इंस्पेक्टर देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शहर में हुए बीते शनिवार को सी ए ए के विरोध प्रदर्शन में हुए बवाल में एआईएमआईएम के यूथ जिलाध्यक्ष अज़ीम समेत 31 नामजद एव 1200 अज्ञात पर दरोगा परवेज़ अली की तहरीर पर थाना कर्नलगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । इन पर आरोप है कि विरोध करने की आड़ में सरकारी काम मे बाधा उत्पन्न कर पथराव किया गया और शांति व्यवस्था भंग की । शनिवार को कायस्थाना चौराहे पर एक हज़ार से अधिक लोगों ने जमा हो कर नारेबाजी व उग्र भीड़ ने बर्फखाना से लेकर साइकिल मार्किट तक जमकर बवाल,पथराव किया था व कई गाड़ियां तोड़ दी थीं
ये हुए नामजद
हयात ज़फ़र हाशमी,नूरेंन भगवान,अकील खिचड़ी,राजा,शान अब्बास,राशिद,पप्पू,ज़ुबैर,शाहिद,रेनु, सबलू बदमाश,गुड्डू उर्फ वकील,परवेज़ चिकना,शोएब खान,शान मोटा,चीन,गुड्डू रेहान,शहज़ादे, असद,फ़ैज़,नासिर मूसा, शोएब,परवेज़,मोहम्मद शोएब,दानिश, मोनिस चाय वाला, शिबू , असरफुद्दीन,रिज़वान काना व करीम को नामजद क्या गया है ।
एक भी निर्दोष को नही होगी जेल-आईजी
बाबू पुरवा में पब्लिक एड्रेस सिस्टम से आई जी ने भीड़ के बीच एनाउंस किया कि आप लोग बेफिक्र हो कर पहले की तरह दूकाने खोंले और काम करे पुलिस सिर्फ उपद्रवियों पर कार्यवाही करेगी । फ़ोटो और वीडियो से चिन्हित किया जा रहा है एक भी निर्दोष को परेशान नही किया जाएगा ।