ऐसे करें हाईस्कूल अंग्रेजी की तैयारी- एम.पी.चौरसिया

 


सिद्दार्थ ओमर



  कानपुर ।  यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से प्रारंभ हो रही हैं। हाईस्कूल अंग्रेजी केवल प्रश्न पत्र दिनांक 27 फरवरी 2020 को होगा ,यह 70 अंक जिसका समय 3 घंटा 15 मिनट निर्धारित है। अगर हाईस्कूल अंग्रेजी में अच्छे अंक प्राप्त करना है तो आपको प्लानिंग करना होगा। अब समय कम बचा है इस संबंध में एस०डी ०हायर सेकेंडरी स्कूल हरदासपुर चौबेपुर कानपुर नगर के प्रधानाचार्य व अंग्रेजी शिक्षक महेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि सबसे पहले अपने पाठ्यक्रम में ध्यान दे ।अंग्रेजी प्रश्न पत्र  में प्रोज ,पोट्री और सप्लीमेंट्री रीडर  से 35 अंक तथा ग्रामर से 35 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। कक्षा 10 के छात्रों की पहली बोर्ड परीक्षा होती है, इसलिए उनको डर सताता है ।अंग्रेजी में सबसे ज्यादा अंक आप तभी ला सकेंगे जब आपका सुलेख ज्यादा बढ़िया हो और कॉपी पर कटिंग न हो और जल्दी हल करने के चक्कर में शुद्धता एवं अच्छे लिखावट को न भूलें। अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें ।प्रातः काल उठकर पढ़ाई करें ,हर विषय को समय के अनुसार बांट लें, जिस विषय में पकड़ ज्यादा कमजोर हो उसमें ज्यादा समय दें ,हफ्ते भर में तैयार किया गया पाठ्यक्रम का रिवीजन  अवश्य करें ।अंग्रेजी में नोट्स बनाएं।  अंग्रेजी के सैंपल पेपर, नमूना पेपर तय समय के अनुसार हल करने से परीक्षा में बहुत मदद मिलती है, अवश्य हल करें।  छात्रों को ग्रुप बनाकर चर्चा करने से ज्ञान बढ़ता है और अंग्रेजी बोलने में झिझक दूर होती हैं । आप जितना अंग्रेजी विषय को पढ़ सकते हैं उतना पढ़ें ,अंग्रेजी अखबार व अंग्रेजी पत्रिका को भी अपनी स्टडी में अवश्य शामिल करें। अंग्रेजी में प्रोज 16 अंक, पोट्री सात अंक, सप्लीमेंट्री रीडर 12 अंक, ग्रामर 15 अंक ,ट्रांसलेशन हिंदी से अंग्रेजी 4 अंक,  एप्लीकेशन  या पत्र लेखन चार अंक, अनसीन पैसेज 6 अंक ,लांग कंपोजीशन 6 अंक का आएगा। कंपनसेशन एक पैसेज में दिए गए 2 प्रश्नों का उत्तर देना होता है लांग प्रश्नों के उत्तर 60 शब्द ,छोटे प्रश्नों  के उत्तर 25 शब्द में लिखना चाहिए।


Popular posts