बेटी चाहे आप की हो या हमारी इज्जत  हमें सबकी प्यारी :सपा युवा सिख मोर्चा

              हफ़ीज़ अहमद खान


कानपुर । भारतीय इतिहास में एक और काला अध्याय हैदराबाद में एक सरकारी महिला चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म , हत्या और जला देने की दिल दहला देने वाली घटना के विरोध में आज समाजवादी युवा सिख मोर्चा द्वारा चारों आरोपियों को काल्पनिक फांसी दी गई और यह मांग की गई कि सभी दल मिलकर संसद में कानून पारित करें कि बलात्कार के दोषियों को तुरंत फांसी दी जाएगी " निर्भया कांड "6 साल बीतने के बाद भी  दोषियों को फांसी नहीं मिली है इसके कारण दुष्कर्मी ओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं और भारत की बेटियां सुरक्षित नहीं है इसलिए आज  यह कानून भारत की आवश्यकता बन गया है कि बलात्कार के दोषियों को तुरंत फांसी दी जाए जिससे कि बलात्कार करने से पहले दुष्ट प्रवृत्ति के लोग 10 बार सोचे   साथ ही अपने अधिवक्ता भाइयों से भी अपील करते हैं कि उनका बलात्कारयो का केस कोई भी अधिवक्ता भाई ना लड़े  " बेटी   बचाओ"  केवल एक अभियान बनकर रह गया है हम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं लेकिन मर्दों को यह नहीं सिखाते कि महिलाओं से कैसे व्यवहार करना चाहिए  आज से मुख रुप से समाजवादी ग्रामीण जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव  उंजमा सोलंकी  हरप्रीत सिंह बब्बर  गगन सिंह गौरव नारंग क ठाकुर वीर सिंह अमर मकडं जसपाल सिंह , हाजी हसन सोलंकी, जितेंद्र सिंह सधु , आतम जीत सिंह , पाल सिंह सुखबीर सिंह बलविंदर सिंह , अनमोल सिंह , दलविंदर सिंह, लोग मौजूद रहे ।