बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध मे अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा

 


हफ़ीज़ अहमद खान



कानपुर । राष्ट्रीय लोकदल जिला इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष राम सिंह राजपूत के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी कानपुर से मिलकर प्रदेश मे महिलाओ छेड़छाड़ बलात्कार की बढ़ती घटनाये  बढ़ती महगाई तथा जिले मे भूमाफियायों द्वारा सरकारी  जमीनों अधिकारियो तथा ग्राम प्रधानो की मिलीभगत से कब्ज़ा कर प्लाटिंग करके बेचना आदि समस्यायों को लेकर चर्चा की और राज्यपाल को सम्बोधित पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौपा! कानपुर नगर मे आराजी नंबर 65 ओरियारा ग्राम पंचायत  तहसील कानपुर सदर चारागाह मे दर्ज है इसमें ग्राम प्रधान की मिली भगत से भूमाफियायों द्वारा रोड बना कर प्लाटिंग कर बेचीं जा रही इसमें कार्यवाही करते हुए भूमाफियायों के खिलाफ थाना विधनू  मुकदमा पंजीकृत किया जाए! भाजपा सरकार में बेटी बचायो बेटी पढाओ का नारा दिखावा सावित हुआ जितनी बेटिया भाजपा सरकार में मारीगई उतनी किसी सरकार में नही उन्नाव मे जलाकर मारी गईं  रेप पीड़िता के दोषियो को तत्काल मृत्यु दंड दिया जाए और उसके परिवार को दो करोड़ का तत्काल मुआवजा दिया जाए प्रदेश सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए इस तरह की घटनाओ की पुनरावृति न हो सके प्रदेश मे बढ़ती प्याज की कीमतों रोक लगाई जाए तथा जमाखोरों पर अंकुश लगाया जाए  कानपुर नगर मे आराजी नंबर 65 ओरियारा ग्राम पंचायत तहसील कानपुर सदर चारागाह मे दर्ज है इसमें ग्राम प्रधान की मिली भगत से भूमाफियायों द्वारा रोड बना कर प्लाटिंग कर बेचीं जा रही इसमें कार्यवाही करते हुए भूमाफियायों के खिलाफ थाना विधनू  मुकदमा पंजीकृत किया जाए  कानपुर नगर मे आराजी नंबर 99 नेवरी ग्राम पंचायत तहसील कानपुर सदर मे भूमाफियायों तथा ग्राम प्रधान की मिली भगत से चारागाह की जमीन पर सरकारी धन 47 लाख से 160 मीटर डामर रोड बनवा कर चारागाह की जमीन पर प्लाटिंग कर बेचीं जा रही है इसकी उच्च स्तरीय जाँच कराकर भूमाफियायों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।ज्ञापन देने वालो सर्वश्री सुरेश गुप्ता प्रान्तीय प्रवक्ता ,मो उस्मान नगर अध्यक्ष विनोद यादव एडवोकेट,डा वी एस लाल,पुनीत राजपूत जिलाध्यक्ष युवा प्रताप राजपूत,भूपेन्द्र मशीह अमरसिह राजपूत  आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts