ब्लैक विडो का आया नया टीजर

                   मुसद्दीक शौकत



हॉलीवुड । फिल्म एवेंजर्स: मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स का चौथा अध्याय स्पाइडर् मेन फार फ्रॉम होम के बाद से शुरू हो चुका है और इसी कड़ी में इसकी दूसरी मूवी ब्लैक विडो का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर के साथ मार्वेल फैंस एक बार फिर एक नई सुपरहीरो मूवी के लिए उत्सुक हो गए है।२ मिनट के इस टीजर ट्रेलर में स्कारलेट जोहानसन नताशा के किरदार में नजर आएंगी. एवेंजर्स एंडगेम में ब्लैक विडो मर चुकी है और यह कहानी कैप्टन अमेरिका सिविल वार और इनफिनिटी वार के बीच की होगी जहां नताशा का अतीत दिखाया जाएगा।
 इस टीजर में देखा जा सकता है कि नताशा अपने फैमिली के पास पहुंचती हैं. घर पहुंचने पर उसे ब्लैक विडो प्रोग्राम के बाकी दो सदस्य भी मिलते हैं जिनमें उनकी बहन येलेना और मेलिना शामिल हैं. येलेना का किरदार फ्लोरेंस और मेलिना के किरदार में रेचल विज शामिल हैं. नताशा और येलेना की मुलाकात भी एक एक्शन सीक्वेंस के साथ होती है. जो कि एक ज़बरदस्त एक्शन सीन है । कॉमिक बुक के अनुसार  एलेना अगली ब्लैक विडो बनती है ।वही मेलिना का किरदार काफी रहस्यमयी दिखाया गया है. इसके अलावा नताशा की फैमिली में डेविड हार्बर जो कि रेड गार्डियन  के अवतार में है उनको भी देखा जा सकता है जो हमे मार्वेल यूनिवर्स में पहली बार दिखेंगे।


फिल्म के टीजर में इसके अलावा टास्क मास्टर को भी पहली बार देखा जा सकता है. टास्क मास्टर के इस फिल्म में होने से दर्शकों को दोहरी उत्सुकता होती है।टास्क मास्टर एक ज़बरदस्त विलेन है।टास्क  मास्टर की खास बात ये है कि वे किसी के भी तरीके को कॉपी कर सकता है. यही कारण है कि वे मार्वल हीरोज के कई सितारों के हथियार चलाने की क्षमता को कॉपी करते हुए देखा है कॉमिक्स में जिनमें कैप्टन अमेरिका से लेकर डेयरडेविल जैसे सितारे शामिल हैं. इसके अलावा ब्लैक विडो की व्हाइट ड्रेस भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. वही फ्लैशबैक सीक्वेंस में शील्ड के डायरेक्टर निक फ्यूरी (सैम्युएल एल जैकसन) और  हॉकाय(जेरेमी रेनेर) जैसे सितारों को भी देखा जा सकता है.
गौरतलब है कि इससे पहले रिलीज हुई मार्वल यूनिवर्स की फिल्म इन्फिनिटी वॉर और एंडगेम ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. इस फिल्म ने विदेशों के साथ ही भारत में भी शानदार कमाई की थी. फिल्म के मेकर्स ने भारत में भी फिल्म के लिए काफी मार्केटिंग की थी. माना जा रहा है कि इस फिल्म का भी भारत में जबरदस्त प्रमोशन हो सकता है. ये फिल्म पूरी दुनिया में  1 मई 2019 को रिलीज होने जा रही है लेकिन भारत में मार्वेल फैन्स की रुचि देख कर इससे अच्छी बात क्या हो सकती है कि भारत में यह फिल्म 1 दिन पहले यानि 30 मई 2019 को रिलीज होगी।