CAA की आग में सुलगा कानपुर 


अनीस/आज़म



कानपुर । आज शहर में नागरिकता संशोधन कानून को ले कर जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया गया । शहर के अल्पसंख्यक क्षेत्र चमनगंज,तलाक़ महल,बेकनगंज नई सड़क,रजबी रोड, बाबूपुरवा,अजित गंज आदि क्षेत्र की दुकाने सुबह से  ही बंद रहीं । इस बन्दी का कोई एलान नही किया गया था । परन्तु आम जनमानस में सी ए ए का ख़ौफ़ था कि खुद ही से अपनी अपनी दुकानें बंद रख्खी । बन्दी का आलम ये था कि इस क्षेत्र की पान मसाला, चाय के होटल तक बंद रहे ।
  जैसे,जैसे मस्जिदों में जुमे की नमाज़ खत्म होती वैसे वैसे टुकड़ियों में लोग हलीम कॉलेज होते हुए यतीमखाना  परेड पे लोग इकट्ठा होते रहे । देखते देखते ये प्रदर्शन विशाल प्रदर्शन का रूप ले लिया प्रदर्शनकरी मोदी मुर्दाबाद,शाह मुर्दाबाद, CAA वापस लो आदि के नारे लगाते रहे । इस प्रदर्शन में महिलाओं ने भी खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
नवीन मार्केट चौराहे पर प्रदर्शनकारियों और मीडिया कर्मियों में कैमरे बंद करने की बात पर हुई झड़प।
 प्रसाशन की सूझ बूझ यहां तो कुछ छुटपुट झड़पो को छोड़ कर शांति से निपट गया । परन्तु प्रदर्शन की ये आग दक्षिण के बाबूपुरवा में उग्र रूप ले लिया । प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के कई वाहन जला दिए पुलिस ने प्रदर्शन कारियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े व लाठियां चलाई जिस में कई लोगों के घायल होने की सूचना है समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने प्रदर्शन कारियों को चिन्हित कर धड़पकड़ शुरू कर दी है ।
शहर के आला आलाधिकारी, क्षेत्रिय पुलिस, व कई कंपनी की फ़ोर्स के साथ संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने डाले रख्खा डेरा...शांति सुरक्षा बनाए रखने की अपील करते दिखे ज़िले के आला अधिकारी।


Popular posts