चाइना में होने जा रहे मिसेज यूनिवर्स 2019 में कानपुर की प्रीति प्रतिनिधित्व करेंगी



कानपुर । विश्व के प्रतिष्ठित सौंदर्य और टैलेंट प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स 2019 जोकि चाइना के गवागजू मैं 22 दिसंबर से 1 जनवरी होने जा रहा है प्रीति शर्मा लगभग 90 देशों के प्रतिभागियों के साथ इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी कर रही कानपुर शहर में तुलसी नगर श्याम नगर की निवासी हैं परिवार में पिता हरी कृष्ण शर्मा पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। प्रीति शर्मा 2018 में मिसेज इंडिया आईकॉनिक का खिताब प्राप्त कर चुकी है न्यूज़ में इन्हें एशिया 2019 का खिताब भी मिला को लेकर मिसेज यूनिवर्स में प्रतिनिधित्व करेंगी ।