कानपुर । एडवोकेट वेलफेयर कौंसिल उत्तर प्रदेश के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नगर आगमन पर प्रदेश मे अधिवक्ताओ की समस्याओ के प्रति ध्यान आकर्षित कराने हेतु हजारों अधिवक्ताओ द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय कानपुर नगर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री को प्रेषित किये जाने हेतु दोपहर 1:30 बजे दिया गया. जिलाधिकारी की ओर से ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट ने लिया.ज्ञापन के प्रमुख बिंदु
1-बिभिन्न न्यायाधिकरणों व द्रुतगामी न्यायालय मे सेवा निवृत न्यायाधीशों के स्थान पे अधिवक्ताओ की नियुक्ति की जाये.
2-लघु प्रवृति के वादों मे न्यायमित्र के रूप मे नियुक्ति हो.
3-सामाजिक सुरक्षा हेतु प्रत्येक अधिक्वता को दुर्घटना मे हताहत होने पर पच्चास लाख रूपये व असमय मृत्यु होने पर 20 लाख रूपये अनुदान अधिकता के उत्तराधिकारी को प्रदान किया जाये.
4-अधिवक्ता व उसके परिवार को मेडिक्लेम/चिकत्सा वीमा की सुविधा प्रदान की जाये.
5-अधिवक्ता वृत्ति प्रारम्भ करने वाले अधिवक्ताओ को पांच वर्षो तक न्यूनतम मानदेय अनुदान राशि शासन से दिलाइये जाये.
6-अधिवक्ताओ की पेंसन योजना शुरू की जाये
एडवोकेट वेलफेयर कौंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा दिया गया ज्ञापन