हाईस्कूल गणित पेपर है स्कोरिंग -डॉ वरुण मेहता


सिद्धार्थ ओमर                 
कानपुर ।  यूपी बोर्ड हाईस्कूल गणित का प्रश्न पत्र दिनांक 25 फरवरी 2020 को सुबह 8:00 बजे से 11:15 तक होगा जिसमें 15 मिनट पेपर पढ़ने का होगा।छात्र गणित को एक ऐसा कठिन विषय मानते हैं, जिससे छात्रों के मन में एक भय उत्पन्न हो जाता है। यह  भी देखा  गया है कि बहुत से परीक्षार्थियों को यह पता ही नहीं होता है, कि गणित की तैयारी और इसकी शुरुआत कहां से कैसे करें ।                                                                                                        इस संबंध में पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के गणित व  विज्ञान शिक्षक डॉ वरुण मेहता ने बताया की समय सीमा के अंदर प्रश्नों को हल करें, शुद्धता एवं गति प्रदान करें गणित बड़ा ही दिलचस्प विषय होता है , घबराहट के चलते विद्यार्थी इस विषय को ठीक से नहीं पढ़ पाते हैं। स्टूडेंट को हमेशा गणित विषय में शिकायत रहती है कि तमाम कोशिशो और मेहनत के बावजूद वह कठिन प्रश्नों को नहीं हल कर पाते हैं।  यदि टॉपिक आप नहीं समझ पा रहे हैं तो उसको छोड़ कर आगे टॉपिक को न पढ़ें क्योंकि एक चैप्टर दूसरे चैप्टर से जुड़ा रहता है, अगर आप पहला चैप्टर छोड़ेंगे तो आगे वाला चैप्टर आपको समझ में नहीं आएगा। किताबों में दिए गए उदाहरण को जरूर समझने का प्रयास करें इसको हल करके अवश्य देखें। गणित में फार्मूला याद रखना सबसे ज्यादा जरूरी है, बिना फार्मूले के आप सवाल हल नहीं कर सकते। उन अध्याय को ज्यादा तैयार करें, जिन से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं क्वेश्चन पेपर, मॉडल पेपर पिछले कई सालों के अनसोल्ड पेपर अवश्य हल करें, जिससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं ।गणित में रिवीजन अवश्य करें ,इससे आप की तैयारी बहुत ही अच्छी होगी जो भी पढ़े उसके साथ नोट्स बनाते चले जाएं ,जिससे परीक्षा के दौरान ,समय की बचत होगी। मैथ का पेपर 70 अंक तथा 30 अंक आंतरिक मूल्यांकन जो विद्यालय के अध्यापकों द्वारा किया जाएगा ।गणित पाठ्यक्रम में संख्या पद्धति 5 अंक, बीजगणित 18 अंक, निर्देशांक ज्यामिति 5 अंक, ज्यामिति 12 अंक, त्रिकोणमिति 12 अंक, मेंसुरेशन 8 अंक व सांख्यिकी एवं प्रायिकता 10 अंक निर्धारित है बहुविकल्पी प्रश्न को पहले रफ हल कर लेना चाहिए, इसके बाद ही उसका सही उत्तर चुनना चाहिए। गणित में बहुविकल्पी प्रश्न के 6 प्रश्न पूछे जाएंगे जो प्रत्येक 1 अंक का होगा। अति लघु उत्तरीय प्रश्न 4 पूछे जाएंगे जो प्रत्येक 1 अंक का होगा। लघु उत्तरीय प्रश्न आठ के पूछे जाएंगे जो प्रत्येक 2 अंक का होगा। 4 अंकों के प्रश्न आठ पूछे जाएंगे ।छह अंकों के 2 प्रश्न पूछे जाएंगे ।इसलिए परीक्षा की तैयारी हेतु आप अच्छी नींद लें क्योंकि नींद की कमी से याददाश्त कमजोर हो जाती है और सोचने की क्षमता भी प्रभावित होती है ।पढ़ाई का समय बांटकर करें तो बेहतर होगा ।बीच-बीच में ब्रेक लेते रहे, जिससे आपका मस्तिष्क रिफ्रेश होता रहेगा ।अपने खान-पान और सेहत पर ध्यान देंते रहे । बोर्ड एग्जाम से पहले हो सके तो अपना कई बार टेस्ट भी लें। उससे आपको परीक्षा की तैयारी का अंदाजा लग जाएगा ।