हैलट में फतेहपुर पीड़िता के परिजन से की मुलाकात सपा ने पहुंचाई आर्थिक मदद



कानपुर । सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के निर्देश पर सपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादियों ने हैलट एलएलआर में भर्ती फतेहपुर दुष्कर्म व अग्निकांड पीड़ित बेटी के परिजनों से मुलाक़ात की और उनको आर्थिक मदद पहुंचाई।अभिमन्यु गुप्ता ने इस मौके पर कहा की पीड़ित बहुत गरीब परिवार से है और दुष्कर्म के बाद जलने की वजह से हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम नहीं चाहते कि आर्थिक कमी बिटिया के इलाज में कोई अवरोध पैदा करे इसलिए हमसब समाजवादियों ने आकर परिजन से मुलाकात की और उनको सपा की तरफ से आर्थिक सहयोग किया।अभिमन्यु गुप्ता ने माँग रखी की पीड़ित परिवार को इलाज में सरकार पूरा आर्थिक व प्रशासनिक सहयोग दे।अभिमन्यु गुप्ता ने साथ ही घोषणा करी कि बिटिया के इलाज में अगर सरकार मदद नहीं करती तो जो भी कमी होगी वो कानपुर के समाजवादी पूरी करेंगे।धन की कमी को बिटिया के जीवन को बचाने के लिए अवरोध नहीं बनने देंगे।बिटिया ने कहा कि उसकी जान बचाओ इसलिए हमसब तन,मन और धन से उस बिटिया की सलामती के लिए साथ हैं।हमारे परिवार आज बिटिया के लिए प्रार्थना भी करेंगे।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कानपुर बड़े दिल का नगर है।कानपुर का हर समाजवादी और हर नागरिक इस वक़्त परिवार के साथ है और हर घर इस वक़्त मदद के लिए खड़ा है।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की मामले की हर पल की जानकारी सपा नेतृत्व को दी जा रही है।बेटी को हमसब बचाएंगे।बेटी के लिए कोई कमी नहीं आने देंगे।दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।अभिमन्यु गुप्ता ने साथ सपा कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव,संजय बिस्वारी,जीतेंद्र जायसवाल, अनुराग यादव आदि लोग मौजूद रहे ।