जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के कार्यालय का हुआ उद्घाटन


हफ़ीज़ अहमद खान



कानपुर । जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक)के कार्यालय का उद्घाटन एच ए एल मार्केट रामा देवी में मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश प्रभारी अमित सिंह (मीनू भैया)द्वारा किया गया।
प्रदेश प्रभारी ने उद्घाटन के अवसर पर  कहा वर्तमान सरकार सत्ता के नशे में चूर है,जहां जनता को न्याय नहीं मिल रहा है, सत्ताधारी पार्टी के ज्यादातर विधायक,सांसद पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज है।परंतु सरकार सिर्फ वर्ग विशेष को निशाना बनाकर अपना वोट साधने का काम कर रही है,इस सरकार को आम जनता की कोई फिक्र नहीं है,आम जनता इस सरकार में ज्यादा दुखी हुई है। महंगाई अपने चरम पर है,कानून व्यवस्था पर इस सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है,उन्होंने यह भी कहा पार्टी ने प्रदेश के 74 जिलों में जिला अध्यक्ष घोषित कर दिया है जो आने वाले चुनाव में सत्ताधारी पार्टी की नाकामियों को आम जनता के सामने लाकर इस को बेनकाब करेंगे।
नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष रमन बाबू चौरसिया ने जनता को विश्वास दिलाया और कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया)ने जो उन पर विश्वास जताया है और उनको नगर की कमान सौंपी है उसके वह आभारी हैं,वह कभी भी आम आदमी को निराश नहीं होने देंगे,वह सदैव आम आदमी के साथ हैं,उन्होंने कहा जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) आम जनता की आवाज बनेगी। नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष ने यह भी कहा इस सरकार ने प्रदेश का विकास करने के बजाय विनाश कर दिया है, जहां आम आदमी जीने की जद्दोजहद में मरा जा रहा है, किसान,गरीब,मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं परंतु इस सरकार पर उसका कोई असर नहीं हो रहा है।यह सरकार दमनकारी सरकार है। इस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो भी वादे किए थे उसमें से इस सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया। मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी अमित सिंह( मीतू भैया) नगर अध्यक्ष रमन बाबू चौरसिया, बृजेंद्र सिंह राजावत, कुंवर जितेंद्र सिंह, सर्वेश सिंह, दर्पण सिंह,डॉ0बी0एस0शर्मा पिंटू चौरसिया, रामबाबू चौरसिया, पवन चौरसिया, सुमित सिंह ठाकुर ,अमित कुमार तिवारी ,मुकेश कुमार तोमर ठाकुर ,आकाश सिंह ,सुजीत अवधेश, राजा सिंह,राजावत,विनोदद्विवेदी राजेश,विपिन गौतम,आशीष भदोरिया,चंद्रभान गुप्ता,मुकेश यादव,टीटू सिंह,बबलू सिंह,आशीष सिंह, मुन्ना यादव,छुन्ना कुशवाहा,हनी अहमद,सलीम, बाबू सूरज,आदि लोग मौजूद रहे ।