कांग्रेसियों ने किसानों के साथ हो रहे शोषण के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा!
कानपुर। कांग्रेस पार्टी कानपुर नगर हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में किसानों के साथ हो रहे शोषण व बदहाली के विरोध में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा! कांग्रेसियों ने तिलक हाल से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया! नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहां की किसानों की अत्यंत खराब स्थिति की ओर आकर्षित करना चाहती है।कानपुर जनपद का किसान जहां खाद पानी व बिजली की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान है। वहीं सिंचाई के साधन उपलब्ध ना होने वृष्टि अतिवृष्टि व सूखे की समस्या से ग्रसित है।इसी क्रम में कानपुर जनपद सहित प्रदेश के गन्ना किसानों का समर्थन मूल्य 450 ₹व किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न करने बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू ना कराए जाने प्रलिऊ जैसी गंभीर समस्या का निस्तारण करवाने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर किसानों की पराली खरीदने हेतु सरकार द्वारा पालन ना करने तथा पराली जलाने को लेकर किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस ना होने से किसानों में भारी आक्रोश है। कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी इस ज्ञापन के माध्यम से आप से पुरजोर आग्रह करता है।कि समस्या ग्रस्त किसानों की समस्याओं को आप अपने स्तर से तत्काल निस्तारण कराने हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को निर्देशित करने का कष्ट करें आपसे अनुरोध है आग्रह है कि उत्तर प्रदेश सरकार और उसके मुख्यमंत्री ने किसानों की उपरोक्त समस्याओं को तत्काल निस्तारण किया तो कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी बड़ा आंदोला चमक कदम उठाने को विवश होगी। ऐसी ही दयनीय व्यवस्था ठीक नहीं की गई तो भारत की आजादी के बाद कहावत थी जय जवान जय किसान की देश दो ही कंधों पर टिका है एक किसान पर और दूसरा जवान पर लेकिन यह कहावत बदलती नजर आ रही है बदहाली का आलम यह है किसान जो हमको अनाज देता है उस किसान को आत्महत्या करनी पड़ रही! प्रदर्शन जुलूस में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, निजामुद्दीन खां, कमल शुक्ला बेबी, पार्षद मो0आमीम खां, ममता तिवारी, के0के0 तिवारी, शबनम आदिल, स्नेहलता लाल, राजकुमार शुक्ला, महेंद्र त्रिपाठी, सैमुअल लकी सिंह, संदीप शुक्ला, रविन्द्र शुक्ला मुन्ना, सुबोध बाजपेई, लल्लन अवस्थी, ईफ्तखार अली बेग, राजेन्द्र सिंह टील्लू, सुरेस अग्रहरि, चन्द्र मणि मिश्र, रामनारायण जैस, अमित पांडे, जफर शाकिर मुन्ना, सतीश गुप्ता आदि शामिल रहे ।