केंद्र व प्रदेश सरकार की भ्रष्ट कानून व्यवस्था को लेकर सपा ने किया विरोध प्रदर्शन


सपाइयों ने प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन किया
हफ़ीज़ अहमद खान



कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर नगर अध्यक्ष अब्दुल मोईन खान के नेतृत्व में परेड स्थित शिक्षक पार्क में केंद्र व प्रदेश सरकार के भ्रष्ट नीतियों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट रवि कुमार श्रीवास्तव के माध्यम से राज्यपाल को 18 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा! अध्यक्ष ने कहा कि किसान मजदूर नौजवान व्यापारी छात्र बालिकाएं महिलाएं अल्पसंख्यक सभी वर्ग दहशत भरे आर्थिक संकट से जूझ रहे अपनी समस्याओं के साथ बेरोजगारी महंगाई दुष्कर्म एवं हत्या ए महिलाओं का उत्पीड़न चरम सीमा पर है, नोटबंदी जीएसटी, से व्यापार चौपट हो गया है! भाजपा सरकार के नागरिक संशोधन बिल का देश और समाज को बांटने की साजिश की है इस बिल के समाज में तनाव और आक्रोश व्याप्त हो गया है यह केंद्र सरकार की भ्रमित करने की राजनीति का हिस्सा है ताकि जनता का ध्यान मूल मुद्दों और मंदी से भटकाया जा सके! आज को धर्म जाति के आधार पर बांटने वाले नागरिक संशोधन बिल को निरस्त कराया जाए दुष्कर्म हुआ हत्याओं के दोषियों को घटना के 30 दिन के अंदर दंड देने का कार्य किया जाए भारी ओलावृष्टि किसानों को हुई क्षति का प्रबंध किया जाए बड़ी संख्या में गन्ना किसानों को दी जा रही है जिसके कारण गन्ना माफिया उन किसानों को गन्ना ₹225 से 250 ₹100 प्रति कुंटल देने पर बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है प्रशासन की मिलीभगत से गन्ना माफिया गंगा केंद्रों पर गंगा उतर आई शुल्क जबरन वसूली कर रहे हैं जिस पर रोक लगानी जाए! रमेश यादव जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ ने कहा कि बंद चीनी मिलों को मुख्य रूप से पूर्वांचल के जनपदों को तत्काल चालू कराने की व्यवस्था की जाए धान केंद्रों पर बोरो तक उपलब्ध नहीं है तत्काल प्रबंध किया जाए आलू उत्पादकों को आलू की लागत के अनुसार समर्थन मूल्य तत्काल घोषित किया जाए दरों में बेतहाशा की गई वृद्धि वापस ली जाए दोषपूर्ण गतिविधियों पर नियंत्रण किया जाए फर्जी एनकाउंटर बंद हो बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण किया जाए यदि हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लूडो पर उतर कर आंदोलन करेंगे प्रदर्शन के दौरान नगर अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान, रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, महामंत्री वरुण मिश्रा, महफूज अख्तर, सोहेल अख्तर, ओम प्रकाश मिश्रा, कमलेश कुमार, सैयद आरिफ, चंद्रेश सिंह, हसन रूमी, मिंटू यादव, कुलदीप यादव, बबलू आदि लोग मौजूद रहे ।