सिद्धार्थ ओमर
कानपुर l देश में बढ़ते बलात्कार की घटनाओं को रोकने व दुनिया में भारत को शर्मसार होने से बचाने के लिए बेटा बेटी एक समान नशे का मिटाओ नामोनिशान तभी बनेगा बलात्कार मुक्त भारत महान जन चेतना अभियान स्कूलों कॉलेजों में अनिवार्य रूप से चलाना ही होगा, उपरोक्त बात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित एवं सैनिक संस्था, सोसायटी योग ज्योति इंडिया व नागरिक रक्षक समिति के संयुक्त तत्वाधान में हैदराबाद बलात्कार कांड में मृत बेटी की श्रद्धांजलि स्वरूप कैंडल जलाई व उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश में 90% जली बेटी के शीघ्र स्वास्थ्य के लिए दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के आयोजन के बाद कारगिल पार्क गेट मोतीझील में हुई शोक सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही l बाबा श्री ने आगे कहा कि हमें तेलंगाना पुलिस एनकाउंटर की कार्यवाही पर जहां एक ओर गर्व है वहीं दूसरी ओर सड़े गले सिस्टम पर नाराजगी भी है सभी समाजसेवियों ने एक स्वर में हैदराबाद बलात्कार कांड के अपराधियों की तरह उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के आरोपियों पर भी ऐसी ही कार्रवाई की मांग की, तभी देश में महिलाएं सुरक्षित महसूस करेंगीकरेंगी l स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संस्था के अध्यक्ष रवि शुक्ला ने कहा की न्यायप्रिय देश बनाने के लिए हमारे पूर्वजों ने ना सिर्फ अंग्रेजों की लाठियां खाई बल्कि वंदेमातरम कहते हुए देश को आजाद कराने के लिए हंसते-हंसते फांसी पर भी झूल गए ,आज जहां भी उनकी आत्मा होगी देश की बेटियों की ऐसी दुर्गति देख कर के रोती होगी ,देश की बेटियों को स्वस्थ वातावरण देना हर संवैधानिक संस्था का सामाजिक संस्था का धर्म है समाजसेवी दिलीप कुमार सैनी, अजीत खोटे ने कहा की बलात्कार समेत सभी जघन्य महिला अपराधों की रोकथाम के लिए 6 माह में निर्णय हेतु अभिलंब कानून बनाया जाए l मानवाधिकार वादी गीता पाल द्वारा दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर श्रद्धांजलि स्वरुप रचित गीत को प्रसिद्ध गायक राजेंद्र शर्मा व ज्योति बाबा ने गाया l
अंत में सभी को बेटी बचाने नशा हटाने की महा शपथ योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलाई l
आक्रोश व्यक्त करने वालों में प्रमुख पूजा शुक्ला ,भूपेंद्र सिंह भाटिया ,अब्दुल कादिर ,विवेक हिंदू ,राहुल यादव, कुलदीप सक्सेना, प्रदीप त्रिपाठी ,तेज बहादुर सिंह ,अनुराग गुप्ता आदि थे ।