मोदी दौरे से पहले समाजवादियों का डमरू प्रदर्शन


हफ़ीज़ अहमद खान



कानपुर । मोदी सरकार के जीएसटी दरों में बढ़ौतरी के प्रस्ताव का आज प्रधानमंत्री मोदी के शहर दौरे से पहले विरोध हुआ और साथ ही पेट्रोल डीजल को वादे अनुसार जीएसटी में लाने की मांग भी जीएसटी कॉउन्सिल की बैठक से पहले की गई।डबल पुलिया पर समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े संदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में डमरू व मंजीरा बजाकर प्रदर्शन किया और सरकार से मदारी बनने की बजाय सरकार बनकर जनता की जमीनी तकलीफों को समझने व उनपे काम करने की मांग रखी।*सरकार बनो मदारी नहीं जनता है ये बंदर नहीं  और मोदी जी वादा निभाओ पेट्रोल डीजल जीएसटी में लाओ* " के नारों के साथ डमरू मंजीरा बजाकर प्रदर्शन करते हुए अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सरकार ने जनता और व्यापारियों को बंदर ही समझ रखा है क्योंकि सरकार जब चाहे कोई टैक्स लगा देती है और जब चाहे टैक्स बढ़ा देती है।जिस वक्त आमदनी लगातार घट रही है,मंदी है,बिक्री घटी हुई है,कमाई निल है उस वक़्त मोदी सरकार जीएसटी की दरों को कम करने की बजाय बढ़ाने की तैयारी करके अपनी संवेदनहीनता और आर्थिक दृष्टिहीनता का परिचय दे रही है।मोदी सरकार टैक्स स्लैब 5 से 8 व 12 से 15 तक करके पहले से ही ठप व्यापार को बर्बाद करने का काम करेगी।इससे ग्राहक दुकानदारों के पास कम आएंगे और ऑनलाइन ख़रीददारी करेंगे क्योंकि वहां सस्ता माल मिलेगा।नोटबंदी,एफडीआई,ऑनलाइन व्यापार और फिर जीएसटी आने के बाद तबाह हुए व्यापारी तो इस टैक्स बढ़ौतरी के बाद भीख मांगने की कगार पे आ जाएंगे।पेट्रोल डीजल समेत हर वस्तु को जीएसटी में लाने का वादा किया था पर अभी तक नहीं लाया गया और उस वादा खिलाफी से देश आक्रोश में है।वन नेशन वन टैक्स की बात करके वन नेशन कई टैक्स लगाये और सबसे अहम वस्तु बिजली,पेट्रोल व डीजल को जीएसटी से बाहर रख दिया।जब जीएसटी मे आएगा तो पेट्रोल डीज़ल 40 रुपये लीटर में मिलेगा।उससे व्यापार की लागत कम होगी,आवश्यक वस्तुऐं सस्ती होंगी और कमाई के रास्ते बढ़ेंगे।कई वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाने की तैयारी है जिसका सब विरोध करते हैं।जीएसटी को सरल बनाने की भी मांग उठी।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी  के नगर आगमन से पहले ये प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि उन तक जनता की असल समस्या पहुंचे।जीएसटी कॉउन्सिल की बैठक से पहले जिम्मेदारों के कानों तक आवाज़ पहुंचाने के लिये प्रदर्शन किया गया है।अभिमन्यु गुप्ता,कार्यक्रम संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष युवा हरिओम शर्मा,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय बिस्वारी,कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेंद्र जायसवाल, महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलम रोमिला सिंह,गौरव बकसारिया, शेषणाथ यादव, विनय कुमार,नितिन सिंह,शब्बीर अंसारी,राजेन्द्र मोबाइल,गोपाल मिश्रा, मनोज चौरसिया,मोनी बंटा, गुलफाम ,सलमान ,शुभम यादव,अमित तिवारी, करन साहनी, अमन बक्सरिया, रजत सिंह ,हिमांशु त्रिवेदी, विनीत मौर्य, कौशल कुमार ,अनीश शर्मा, तुषार बरिसार,भगवान तिवारी,बबलू शर्मा,सुशील प्रजापति,अंकुश कुमार,अशोक कुमार सिंह,जगत पाल सविता,राम नरेश शर्मा,अंकित बाजपेई, गौरव कुमार,गौरव सिंह,मोनू जैन,सत्यम मधुराज,आदि थे।