नागरिकता संसोधन बिल 2019 की प्रतियां जला कर,बिल का विरोध किया 


कानपुर । आज दिनांक 11/12/19 को युवा कांग्रेस व अधिवक्ताओ के नेतृत्व में नागरिकता संसोधन बिल 2019 की प्रतियां शहर के चेतना चौराहे पर जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया
प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहम्मद तौहीद सिद्दीकी एडवोकेट ने बताया कि नागरिकता संसोधन बिल संविधान विरोधी बिल है जो देश को धर्म के नाम पर बाट  रहा है देश बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान से चलेगा आरएसएस के संविधान से नही देश का हर सच्चा नागरिक इस संविधान विरोधी बिल का बहिष्कार करता है । इस बिल का विरोध हम आखरी दम तक करेगे । विरोध    करने वालो में नीरज शर्मा , परवेज आलम , फरीद अहमद, प्रतीक गुप्ता , मोहम्मद मुबाशिर ,शम्सुल इस्लाम, आदित्य जी गुप्त , गुलज़ार अहमद , आदित्य त्रिपाठी, विवेक सिंह ,अब्दुल शफ्फन , राज सिंह ,इरफान बरकाती, आलोक मिश्रा , रिज़वान अहमद, मो इमरान , सय्यद हुसैन  ज़फरी , महेंद्र सिंह , आदि साथी उपस्थित रहे।