कानपुर । नेशनल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में धूम मचाने के बाद केशव आर्य की फिल्म अंतवर्यथा अब जल्द ही जनता के बीच आकर धूम मचाएगी यह खुश किस्मती है किस फिल्म फेस्टिवल का दौरा करने के बाद यह फिल्म दिसंबर में रिलीज हो रही है अब तक 14 फिल्म फेस्टिवल मैं इसे 8 अवार्ड मिल चुके हैं जिसमें बेस्ट ड्यूटी फिल्म्स मेकर बेस्ट डायरेक्टर बेस्ट एक्टर का अवार्ड शामिल आयोजित एक प्रेस वार्ता मैं दी गई प्रेस वार्ता में फिल्म के निर्माता कुलदीप सरीन बालवीर कार्यक्रम की लीड अनुराधा खेरा व प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता केशव आर्य भी मौजूद रहे केशव इस फिल्म की रिलीज को कल बहुत उत्सुक हैं मूवी का प्रोमो रिलीज चुका है जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और पसंद कर रहे हैं केशवाया के लिए फिल्म को रिलीज करना एक बहुत बड़ा चैलेंज था लेकिन प्रोड्यूसर लेकिन भरत कवाड दिनेश अहीर दीपक वरिष्ठ प्रोड्यूसर अक्षय यादव ने इस चैलेंज को आसान बना दिया से फिल्म रिलीज के लिए तैयार है इस फिल्म में कबीरा फैम तोची रेना ने खूबसूरत संगीत दिया है। सुशील मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाई गई फिल्म के बारे में बताते हुए केशव ने कहा कि हर आदमी एक अंत व्यथा होती है फिल्म इसी एक लाइनर पर बेस्ड हैं हम बचपन में अक्सर झूठ बोल देते हैं लेकिन मन में यह लगता है कि हमने झूठ बोला है और सारे लोग को से छुपा सकते हैं लेकिन वह उसे अपने आप से नहीं छुपा पाता अपनी इस गलती के नतीजे में पैदा हुए अंदरूनी वेदना झेलनी ही पड़ती है उसे अपने आपसे जिद वजहत करनी ही पड़ती है यह मूवी यही दर्शाती है।
नेशनल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, फिल्म अंतवर्यथा जल्द ही जनता देखेगी