ऑल इंडिया पी0एन0बी बैंक ऑफिसर एसो0 का सम्मेलन हुआ संपन्न


कानपुर । ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के कानपुर मंडल का त्रि वार्षिक सम्मेलन का आयोजन मर्चेंट चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश कानपुर में संपन्न हुआ सम्मेलन में पंजाब नेशनल बैंक पूर्वी उत्तर प्रदेश के आंचलिक प्रबंधक समीर बाजपेई मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए मंडल के सचिव अनिल मिश्रा ने अपने कार्यकाल की सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत की रिपोर्ट में अधिकारियों एवं प्रबंध तंत्र के समन्वय को बनाए रखने की बात रखी ताकि किसी अधिकारी के साथ भेदभाव ना हो सके उन्होंने कहा कि बैंक के विलय के समय नीतिगत योजनाओं का पालन सुनिश्चित होना चाहिए ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री दिलीप शाह ने अपने उद्बोधन में आज के प्रमुख विषयों पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि देश के कुल 52 परिवारों पर कुल एनपीए का 50% हिस्सा है 65 से 70% एनपीए कॉरपोरेट लोन डिफाल्टर के कारण है इनकी रिकवरी पर किसी किसी खाते पर 80% तक छूट दी गई है इस कारण बैंकिंग क्षेत्र में बहुत हानि हुई है 1 नवंबर 2017 से बैंकों का नया वेतनमान लंबित है आज 2 वर्ष होने के बावजूद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका सम्मेलन में प्रमुख रूप से समीर बाजपेई रंजना खरे अमिताभ भौमिक आदि ने संबोधित किया सम्मेलन में कालिका प्रसाद राजेंद्र बाजपेई ओम शरण अतुल सक्सेना चिकली शर्मा प्रभात मिश्रा वरुण दीक्षित प्रदीप अग्रवाल कपिल मिश्रा शिव स्वरूप सक्सैना अजय वाजपेई  सहित सैकड़ों की संख्या में अधिकारी सम्मिलित हुए ।