पार्टी में धमाल करके न्यू ईयर का किया स्वागत 



कानपुुुर ।आज प्लेनेट क्लब के तत्वाधान में नये साल के स्वागत के लिए एक पार्ट्टी्  का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए कंचन सिंह ने बताया कि पार्टी प्लेनेट क्लब द्वारा कैलिफ़ोर्निया कैफे में नये साल के स्वागत के लिये आयोजित की गई । इसमें सभी मेंबर्स ड्रेस कोड रेड एंड ब्लैक ड्रेस पहनकर कर आए। पार्टी में डिस्को थीम पर सभी ने जमकर मस्ती और डांस किया क्लब की संयोजिका अर्चना गुप्ता एवं कंचन सिंह ने हाउजी के साथ तरह तरह गेम्स करवाएं। जिसमें मुख्य रूूूप से म्यूजिक चेयर रैंप वॉक कराया गया। होस्ट हंसा तथा पूजा गुप्ता ने पार्ट्टी् प्रतियोगीता कराई


वहां मौजूद सभी लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ सुनीता श्रीवास्तव के बेकरी का बना केक का लुफ्त उठाया। सभी को उपहार भी बांटे गए। पार्टी में मुख्य रूप से उपस्थित अंजू गर्ग, कंचन सिंह, सोनल, जया, लता, शालिनी, हंसा, अनुपा आदि उपस्थित रहे।