हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । क्रिसमस के अवसर पर प्रिंस एंड प्रिंसेस प्रिपरेटरी स्कूल का वार्षिक उत्सव उड़ान एनुअल कॉन्सर्ट 2k19 का आयोजन लाजपत नगर स्थित रंगोली बैंक्विट हॉल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीजीपी कानपुर नगर, प्रेम प्रकाश का स्वागत कर सम्मानित किया गया! मुख्य अतिथि ने बच्चों के साथ संगीत डांसिंग एवं रंगारंग कार्यक्रम के दौरान बच्चों का मनोबल बढ़ाया कहां प्रिपरेटरी स्कूलिंग पहला कदम है जो बच्चों की एजुकेशन की उड़ान निर्धारित करता है और यह बच्चे बड़े होकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री नीलम रोमिला सिंह सम्मिलित हुई एवं कार्यक्रम को संबोधित किया सिंह ने कहा कि बच्चे गुथी हुई मिट्टी का रुप होते हैं, प्रारंभ में ही उनको जो आकार देना हो वही संस्कार ग्रहण करके वह आगे बड़े होते हैं इन्हीं में से कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर, कोई राजनेता तथा कोई एडीजी प्रेम प्रकाश जैसा आईपीएस बनता है प्रिंस एंड प्रिंसेस स्कूल बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देकर इसके लिए तैयार कर रहा है एवं ईश्वर से कामना करती हूं कि यह स्कूल निरंतर प्रगति करें ! वार्षिक उत्सव में बच्चों ने ईश्वर की आराधना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा मुख्य अतिथिगण और उपस्थित लोगों का मन मोह लिया! आए हुए दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से समा झूम उठा! प्रधानाचार्य मोनिका सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित एक्टर शान खान, सोनिका सिंह, आकाश सिंह, विजय सिंह, सौरभ जयसवाल, परवेज मंसूरी, आकाश वालिया एवं अन्य लोगों का स्वागत किया एवं प्रिंस एंड प्रिंसेस की सभी अध्यापिकाओं का आदर सम्मान कर मनोबल बढ़ाया ! अंत मे क्रिसमस फादर के रूप में सैंटा क्लॉस ने बच्चों को गिफ्ट बांटा बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था, विशेष रूप से नन्हे युवराज सहित सभी बच्चे बहुत प्रसन्न थे उनके सहित उनके अभिभावकों ने भी कार्यक्रम का आनंद लिया, प्रोग्राम में स्पेशल रूप से लखनऊ स्थित रिदम डांस फैक्ट्री के सदस्यों ने बेहतरीन डांस का प्रदर्शन किया ।