रबी-उल गौस के 30वें उर्स मुबारक़ के जलसे में हज़ारो की तादाद में अक़ीदत मन्दो ने  शिरक़त की

 



कानपुर । शहर के बेकनगंज स्थित  शफी होटल हशमती रोड पर कल 6 दिसम्बर शुक्रवार को रात दारुल उलूम हशमतुर्र-रज़ा के तत्वाधान में रबी-उल गौस के 30वें उर्स मुबारक़ के मौके पर जलसे का आयोजन किया गया । जिसमे हज़ारों की सँख्या में नबी के चाहने वाले ने शिरकत की इस कार्यक्रम को ख़िताब फरमाने हुज़ूर फ़तहे कश्मीर शहज़ादे मज़हरे आला हज़रत शहज़ादा ए शहर ए हिन्दुस्तान हज़रत उल अल्लामा मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद इस्माईल रज़ा खा हशमती पीलीभीत शरीफ़ से तशरीफ़ लाएं नबी के चाहने वाले व हशमतिया सिलसिले से मुरीद व चाहने वाले लोगो ने इश्क़ मोहब्बत इश्क़ मोहब्बत आला हजरत आला हजरत के नारों से झूम उठे । वही तकरीर में नमाज़ की पाबन्दी , नबी से मोहब्बत व उन के द्वारा बताएं हुए रास्ते पर चलने की तौफ़ीक़ देने की दुआ की गई ।  बरेली के आला हजरत के चाहने वालो का हज़ारों का हुजुम देखकर इस्लाम ज़िन्दाबाद के नारे लगाए साथ ही दीन - इस्लाम की बातों पर अमल कर इस्लाम में बताए हुए रास्तो पर चलने के के लिए बताया गया जलसे के संचालन कर रहे मौलाना सज्जाद रज़ा हशमती ने बताया दारुल उलूम हशमतुर्र-रज़ा के तत्वाधान में रबी-उल गौस का जलसे का आयोजन 30 वर्षों से किया जा रहा है जिसमे हर वर्ष नबी के चाहने वालों की भीड़ हज़ारो की सँख्या में होती हैं इस कार्यक्रम में मुफ़्ती अब्दुल रहमान क़ादरी सदर व मुफ़्ती दारुल रक्ता मदरसा अल जमतियुल हशमतिया गोण्डा और दीगर उल्मा अहले सुन्नत व शोहदाये तशरीफ़ लाएं । बरेली शरीफ़ से जुड़े कानपुर व आस -पास के जिलों के सभी मुरीदों व अकीदतमंदों ने शिरकत की हज़रत से मिलकर ख़ुशी का इज़हार किया ।