समाजवादियों ने राजनारायण को दी श्रद्धाजंलि


हफ़ीज़ अहमद खान



कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर कार्यालय में लोकबंधु राजनारायण जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन हुआ ।सभा में निवर्तमान कानपुर नगर अध्यक्ष मोइन खान ने कहा की राजनारायण ने कोर्ट और वोट दोनों मे सर्वशक्तिमान प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी को हराकर इतिहास रचा था ।पूर्व सपा व्यापार सभा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की लोकबंधु राजनारायण ने आजीवन गरीब शोषित के लिए काम किया। अपना जीवन छात्र नेता के रूप में प्रारंभ किया और  1942 के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया, स्वतंत्रता के बाद भी आम आदमी के सवाल पर उनसे ज्यादा जेल यात्रा  करने वाला कोई दूसरा नेता हिन्दुस्तान में नहीं हुआ ।एक जमींदार परिवार में पैदा होकर भी न केवल वंचितों की लड़ाई का मार्ग चुना बल्कि शुरूआत अपनी सैकड़ो एकड़ जमीन गरीबों में बांटकर किया ।काशी विश्वनाथ मंदिर में दलितों को प्रवेश दिलाने का ऐतिहासिक काम राजनारायण जी ने ही किया था ।उस आंदोलन में स्थानीय पंडो ने उनको घसीट कर मारा था ।उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए जिस संघर्ष की  उन्होंने  शुरूआत किया वह चाहे राज्यसभा हो, लोकसभा हो या सदन के बाहर सड़क पर कभी पुरे जीवन कम नहीं किया ।डाक्टर लोहिया के समाजवादी सिद्धांतों को जमीन पर संघर्ष के रूप में जैसा राजनारायण जी ने उतारा उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकबंधु राजनारायण के दिखाए हुए रस्ते पर चलते हुए गरीबों व शोषितों की सेवा कर रहे हैं।मोइन खान,अभिमन्यु गुप्ता,सोमेंद्र शर्मा,मिंटू यादव, कुतुबद्दीन मंसूरी, कुलदीप यादव,अनिल सोनकर, अनिल चौबे,नसीम रजा, अरविंद यादव आदि मौजूद थे।