कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया व ओम जन सेवा संस्थान की पहल अपने लिये तो दुनिया जीती है, जो जीवन दूसरों के लिए जीया जाता है, उसका अपना आनंद होता है। देश का हर सम्पन्न व्यक्ति गरीबों, असहाय व जरूरत मंदो की मदद करें तो देश से गरीबी को मिटाया जा सकता है।कानपुर जिले में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया व ओम जन सेवा संस्थान लगातार गरीब, अनाथ बच्चों, बुजुर्ग महिला को कपड़ा, कापियां, किताबें वितरित करती आ रही है व पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलकर लोगों की मदद करती आ रही है। स्व0उर्मिला मिश्रा (माता जी) की स्मृति में आज रैन बसेरा, केनाल रोड़ माल रोड़ व सरसैया घाट सिविल लाइंस में भीषण ठंड से बचने के लिए गरीबों,असहाय व जरूरत मंदो को ऊनी वस्त्र वितरित करने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें 145 गरीब लोग ऊनी वस्त्र पाकर बहुत खुश नजर आ रहे थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष व्यापार सभा दीपू जायसवाल ने कहा कि सभी सामाजिक संगठन व समाजसेवी बंधु इसी तरह गरीबों के बच्चों को कपड़े दान करें तो ठंड से होने वाली मौतों को हम पूर्ण रूप से समाप्त कर सकते हैं मैं इसके लिए एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया व आम जन सेवा संस्थान संस्थाओं को दिल से बधाई देता हूं l विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा कि आज बच्चों को नशा मुक्त,प्रदूषण मुक्त,रोगमुक्त वातावरण दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी होती है। एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारा उद्देश्य निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना है, अपने जीवन का उद्देश्य है। हर सक्षम व्यक्ति को अपाहिज, असहाय और गरीबों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए । भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हर साल 200 गरीब बच्चों को शिक्षा व रहन सहन का खर्चा उठाते हैं, फिल्म हीरो सलमान खान बेसहारा बच्चों के इलाज और शिक्षा में मदद करते हैं। फिल्म हीरो अजय देवगन हमेशा सैनिकों की मदद करने में सबसे आगे रहते हैं। ऐसी अच्छी सोच वाले व्यक्ति से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए, अपनी हैसियत के हिसाब से हर सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर गरीबों की मदद करनी चाहिए। ओम जन सेवा संस्थान की श्री मती शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने कहा कि संस्था जनहित के कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। पूरी निष्ठा, ईमानदारी व मेहनत से संस्था के लोग समाज हित के कार्य में लगे रहते हैं। गरीबों को दान करने से कभी जीवन में लक्ष्मी की कमी नही आती है। हरजेंद्रर नगर व्यापार मंडल के संरक्षक जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सबसे बड़ा दान अन्न व कपड़ा का होता है, भीषण ठंड में गरीबों, असहाय व जरूरत मंदो को ऊनी वस्त्र वितरित करके संस्था ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है ।ग्रीन हाउस एकेडमी के प्रबंधक राजेश द्विवेदी ने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए हम लोगों ने गरीबों, असहाय व जरूरत मंदो को ऊनी वस्त्र वितरित करने का कार्यक्रम रखा है, विगत 5 वर्षों से एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कानपुर टीम ऊनी कपड़े, रजाई, स्वेटर, कम्बल व गरीब बच्चों को कापी, किताबें, पेन व पेसिल वितरित करती आ रही है। हमारे विधालय में प्रति वर्ष कुछ गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी दी जाती है।इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने से मन में अपार खुशी व शांति मिलती है।गरीब बुजुर्ग महिलाओं, पुरूषों व बच्चों ऊनी वस्त्र पाकर उनके चेहरे खिल उठे, भीषण ठंड में तन पर ऊनी वस्त्र पाकर दुआयें देते नजर आ रहे थे। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिलीप कुमार मिश्रा,जग महेंद्र अग्रवाल,वीरेन्द्र सिंह यादव, कृष्ण मोहन शुक्ला,ममता मिश्रा, शिव देवी अग्रहरि (सीमा)शुभम मिश्रा, रीना द्विवेदी, सिद्धांत द्विवेदी, संकल्प द्विवेदी, श्रेय मिश्रा, अमिता अवस्थी, सिद्धांत अवस्थी,शिवांस मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
ठंड में ऊनी वस्त्र पाकर खिल उठे गरीबों के चेहरे