उन्नाव गैंगरेप आरोपियों का पुतला दहन

उन्नाव गैंगरेप आरोपियों का पुतला दहन
हफ़ीज़ अहमद खान


कानपुर । शहरों में हो रही बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं हैदराबाद की घटना ने जनता के दिलों को हिला कर  रख दिया था लेकिन दूसरी घटना उन्नाव के सामने आई जिसमें पीड़ित महिला जीवन को बचाने के लिए संघर्ष किया लेकिन बीती रात उसका जीवन समाप्त हो गया! इसी संदर्भ में समाजवादी युवा सिंह मोर्चा एवं समाजवादी महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी ने समाजवादी पार्टी कानपुर मैं उन्नाव पीड़ित आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उन्नाव गैंगरेप व पीड़िता को जिंदा जलाकर हत्या करने के आरोपियों का पुतला दहन किया! सोलंकी ने कहा कि देश के हालात हैं उसमें हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है देश के हर हिस्से में निरंतर बलात्कार हो रहे हैं और दोषी हैवानो को कानून का बिल्कुल भी डर नहीं है इसलिए आज हम यह  राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि बलात्कार की सजा सिर्फ और सिर्फ फांसी होनी चाहिए  इस मौके पर समाजवादी महिला सभा की प्रदेश  सचिव उजमा सोलंकी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की  कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है अपराधियों को कानून का भय समाप्त हो चुका है इसलिए वह निरंतर ऐसे घिनौने अपराध कर रहे हैं इसका ताजा उदाहरण कल उन्नाव में 4 साल की मासूम बेटी के साथ बलात्कार समाजवादी पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मानू ने कहा कि  बलात्कारी  शैतानों को तुरंत फांसी देनी चाहिए आज 6 वर्ष बीतने के बाद भी निर्भया कांड के आरोपी जेल की रोटी खा रहे हैं जिससे कि बलात्कारियों की हौसले बुलंद है! पार्टियों को मिलकर तुरंत एक ऐसा कानून पास करवाना चाहिए जिससे कि बलात्कारियों को 30 दिन के अंदर फांसी के फंदे पर लटका दिया जाए सपा नेता हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा कि बदायूं कांड में समाजवादी पार्टी को घेरने वाली उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार कहां है उसके राज्य में निरंतर बलात्कार हो रहे हैं परंतु कानून व्यवस्था उनके हाथ से निकल चुकी है। पुतला दहन में युवा सिंह मोर्चा अध्यक्ष कमलजीत सिंह मानू, उज़मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, हरप्रीत सिंह बब्बर, बॉबी सिंह, विजेता सक्सेना, एजाज शाह, जसपाल सिंह, ठाकुर वीर सिंह, गौरव नारायण भूपेश कुमार, आदि लोग मौजूद रहे ।