उपद्रवियों सें निपटने के लिए एo डीo जीo प्रेम प्रकाश ने घंटाघऱ पर इस तरह कराया था अभ्यास

उपद्रवियों सें निपटने के लिए एo डीo जीo प्रेम प्रकाश ने घंटाघऱ पर कराया अभ्यास



 जहाँ जहाँ नमाज़ हो रहीं है वहा सभी जगह पर वॉलिंटियर  को लगाया गया है पुलिस को दूर रखा है -एo डीo ज़ीo


 पूरे शहर मे धारा 144 लागू है कहीं पर भी अनावश्यक भीड़ न लगाए नमाज़ पढ़ने मस्जि़द और मदरसे जाने पर ये धारा लागू नहीं होती है -एo डीo ज़ीo


 



रिपोर्ट:-शावेज़ आलम



✒✒✒✒✒✒✒
आज़ दिनांक 27/12/2019 शुक्रवार को कानपुर के घंटाघऱ चौराहे पर एo डीo ज़ीo प्रेम प्रकाश ने उपद्रवियों सें निपटने के लिए कानपुर प्रशासन को अभ्यास कराया और बताया की बवाल की स्तिथि मे उपद्रवियों सें कैसे निपटे 


 अलग अलग भाग मे पुलिस पार्टियो को बाट कर अभ्यास कराया👇👇👇👇👇



एo डीo ज़ीo प्रेम प्रकाश ने बताया पुलिस पार्टी की कई टीम बनाई है जिसमें लठ् मार , बैलेट गन , हैंड ग्रेनेड , फ़ायरिंग  टीम, और एम्बुलेंस के साथ फस्ट ट्रीटमेंट टीम शामिल है सभी को अभ्यास करा दिशानिर्देश दिए 



✒✒✒✒✒✒✒✒
बता दें की CAA और NRC को लेकर पूरे देश मे विरोध प्रदर्शन चल रहा है और कई जगह उग्र प्रदर्शन भी हुआ जिसमें कई जाने गयीं इसी प्रदर्शन मे अगले शुक्रवार को कानपुर के बाबू पुरवा  इलाके मे विरोध प्रदर्शन हुआ जो बाद मे उग्र प्रदर्शन मे बदल गया और गोली लगने सें तीन लोगो की मौत हो गयीं थी और कई लोग घायल भी हुए थे इसी को मद्देनजर आज़ शुक्रवार को कानपुर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया और जगह जगह मस्जिदों मे नमाज़ बाद CAA के बारे मे लिखे पर्चों को बाँटा गया



अगर विरोध करना है तो शांतिपूर्ण तरीक़े सें करें और उसकी परमीशन लें👇👇👇👇


एo डीo ज़ीo प्रेम प्रकाश ने मीडिया सें बात करते हुए देशवासियों और कानपुर वासियों को सन्देश दिया की हमसबको विरोध करने का अधिकार हमारे संविधान ने दिया है अतः आपको अगर विरोध करना है किसी चीज़ का तो करें लेकिन शांतिपूर्ण तरीक़े सें और उसकी परमीशन ज़रूर लें


Popular posts