वीवीएन इंटरटेनमेंट डांसिंग सिंगिंग में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा



कानपुर । कला की दुनिया में बड़ों के साथ साथ  बच्चों ने भी अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए मन में जोश भर लिया है इसी संदर्भ में वीवीएन इंटरटेनमेंट डांसिंग सिंगिंग  के संस्थापक विक्की बहल द्वारा बच्चों को अपनी प्रतिभाओं को दिखाने के लिए स्थान प्राप्त हुआ बड़ों के साथ साथ बच्चों ने संगीत, डांसिंग, रैम वाक किया। स्वरूप नगर नियर गैस्ट्रो लीवर हॉस्पिटल ट्री हाउस कैफे में लगभग 30 बच्चों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम के जजेस के रूप में श्रेया भाटिया वास रजत सिंह गुंजन चड्ढा प्रिया खत्री श्रुति सिंह उपस्थित हुई। शादी किस एशिया के विनर शायन आलम रूप एंजेल को सम्मानित किया गया। संस्था संस्थापक विक्की बहल ने बताया कि बच्चों के अंदर छुपी हुई कलाओं को उजागर चाहिए ग्रैंड फिनाले फरवरी माह पहले हफ्ते में कानपुर में होगा।