विकलांग एसोसिएशन ने दिव्यांगजनों को कम्बल, बैसाखी, यूडीआईडी का किया वितरण




कानपुर । विकलांग एसोसिएशन ने आज शास्त्री नगर सेन्टर पार्क में समाज सेवी मेवालाल के सहयोग से 100 दिव्यांगो को कम्बल,20 बैसाखी का वितरण किया इस अवसर पर समस्या समाधान शिविर का भी आयोजन शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में आयोजन किया गया समस्या समाधान में दिव्यांग जनों ने शिविर में रेलवे यूनिक कार्ड यूडी आईडी कार्ड रोजगार के लिए ऋण पेंशन ट्राई साइकिल वैशाखी कान की मशीन के फॉर्म भरे गए! एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि विकलांग एसोसिएशन दिव्यांगजनों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित करती रहती है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन अपनी किसी भी समस्या के लिए प्रत्येक को रविवार शास्त्री नगर सेन्टर पार्क मे लगने वाले शिविर मे आकर लाभ उठा सकते हैं।दिव्यांग उत्पीडन से जुडी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा समाज सेवी मेवालाल, राम अवतार कुरील, अतुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह राहुल कुमार, अशोक कुमार वर्मा, बंगाली शर्मा, जौहर अली शामिल रहे ।