विश्वस्तरीय ब्यूटी एवं वेलनेस सेवा अब कानपुर में भी उपलब्ध


हफ़ीज़ अहमद खान



कानपुर । कानपुर में यस मैडम का कारोबार शुरू होने से लोगों को गुणवत्ता के साथ ब्यूटी और वेलनेस सेवाएं मिलेंगी और वह भी पहले से तय कीमतों पर मिलेंगी। लोग घर बैठे आराम से फोन पर क्लिक कर ये सेवाएं प्राप्त करेंगे । भारतीय ब्यूटी एवं वेलनेस इंडस्ट्री में पारदर्शिता, असली सामान और सस्ते दाम पर सेवा सुनिश्चित हो। उदाहरण के तौर पर इस ब्राण्ड का एक अनोखा 6-8 रु./ मिनट प्राइस माॅडल है जिसके तहत प्रयोग किए गए प्रोडक्ट और सेवाओं की कीमत बिल्कुल स्पष्ट होगी। इतना ही नहीं, यस मैडम के कौशलपूर्ण और प्रशिक्षित ब्यूटीशियन केवल नामी ब्राण्ड के 'मोनो-डोज़' इस्तेमाल करते हैं ताकि रिफिल या नकली प्रोडक्ट के नुकसान से ग्राहकों को बचाया जा सके।यस मैडम के लिए विकास के उच्च स्तर पर पहुँचने, ग्राहक जोड़ने और उनका भरोसा जीतने के इस महत्वपूर्ण दौर में कानपुर का यह लांच पूरे देश में कारोबार फैलाने की दिशा में बड़ा कदम होगा।यस मैडम के को-फाउंडर श्री आदित्य आर्या ने इस लांच के बारे में बताया, ''यस मैडम के साथ हम ने तीन साल पहले इस सफर की शुरुआत की। हमारा मकसद इस इंडस्ट्री की बहुत आम और बड़ी समस्या का समाधान है और यह समस्या ज्यादा पैसा वसूलने और नकली चीज इस्तेमाल करने की है। इतने कम समय में इस मुकाम पर पहुँचने की हमें बहुत खुशी है। हम ने ज्यादा पूंजी डाले बगैर 6 गुनी बढ़ोतरी की है और प्रति दिन 13 शहरों के 1000 से अधिक ग्राहकों तक पहुँच रहे हैं। सफलता के ये शानदार आंकड़े हमारे जुनून और लगन की कहानी बयां करते हैं जो हम ने ग्राहकों की सेवा करते हुए रची है। हम ने शारीरिक और आर्थिक दोनों स्तरों पर ग्राहकों के हितों का ध्यान रखा है। हमारी शानदार प्रगति और ग्राहकों के भरोसे के साथ इस सफर में हम अपने लक्ष्य के साथ पूरे देश में काराबोर फैलाएंगे। अधिक से अधिक लोगों तक गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के साथ पहुँचेंगे। कानपुर लांच के साथ हम एक नए सफर पर चले हैं और इसमें हमारी नई दूरदृष्टि है। हमें विश्वास है कि अपने ग्राहकों को अच्छा दिखने और महसूस करने का अवसर देंगे और इसके लिए उन्हें न तो कीमत और न ही प्रयोग होने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता की चिंता करनी होगी।