कानपुर । कानपुर में आवास विकास ,हंसपुरम असलहाधारी अपराधियों को पकड़कर पुलिस के हवाले करने वाले सराफा व्यापारी करन गुप्ता के पिता सर्राफा व्यापारी शिवकुमार गुप्ता व उनकी माता सरिता गुप्ता को सुरक्षा के दृष्टिकोण से असलहा का लाइसेंस अविलम्ब दिए जाने की मांग जिलाधिकारी से उनके कार्यालय में की और इस संबंध में उन्हें ज्ञापन भी सौंपा ,विशेष परिस्थितियों में भी वाई फाई व ब्रॉड बैंड चालू रखने सहित दिन में कुछ घण्टे ही मोबाईल का नेट बन्द करने की भी मांग की जिससे जी एस टी के तहत ई वे बिल डाउनलोड हो सके और व्यापार प्रभावित न हो,जिलाधिकारी ने सर्राफा व्यापारी के असलहे के लाइसेंस बनाने पर विचार का आश्वासन के साथ इंटरनेट व्यवस्था पर भी पुनर्विचार करने का आश्वाशन दिया! अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामन्त्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत से आवास विकास ,हंसपुरम में 25 दिसम्बर 2019 को असलहाधारी अपराधियों को पकड़कर पुलिस के हवाले करने वाले सराफा व्यापारी करन गुप्ता के पिता सर्राफा व्यापारी शिवकुमार गुप्ता व उनकी माता सरिता गुप्ता को सुरक्षा के दृष्टिकोण से असलहा का लाइसेंस अविलम्ब दिए जाने की मांग और विशेष परिस्थितियों में भी वाई फाई व ब्रॉड बैंड चालू रखने सहित दिन में कुछ घण्टे ही मोबाईल का नेट बन्द करने की भी मांग की जिससे जी एस टी के तहत ई वे बिल डाउनलोड हो सके और व्यापार प्रभावित न हो। जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने सर्राफा व्यापारी शिवकुमार गुप्ता व सरिता गुप्ता के असलहे के लाइसेंस बनाने पर विचार का आश्वासन के साथ इंटरनेट व्यवस्था पर भी पुनर्विचार करने का आश्वाशन दिया! संग़ठन के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत को बताया कि दिनांक 25 दिसम्बर 2019 को सायंकाल कुछ असलहाधारी अपराधी आवास विकास हंसपुरम, थाना नौबस्ता में स्थित सर्राफा व्यापारी करन गुप्ता की मां वैभव लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में आकर असलहा दिखाकर जेवरात की जबरन लूटपाट करने लगे जिस पर सर्राफा व्यापारी करन गुप्ता ने हिम्मत व बहादुरी के साथ उन असलहाधारी बदमाशो को पकड़ लिया इस साहसिक कार्य मे उनकी माँ सरिता गुप्ता ने भी उनका साथ दिया और क्षेत्र के व्यापारियों के सहयोग से तीन अपराधियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया । इस घटना के उपरान्त आवास विकास हंसपुरम बाजार में व सर्राफा व्यापारी के परिवार मे डर का माहौल है क्योंकि पकड़े गए अपराधियों में से एक अपराधी क्षेत्र का है। सराफा व्यापारी करन गुप्ता व उनके परिवार को सुरक्षा की अत्यंत व अविलम्ब आवश्यकता है। यह भी बताया कि चूंकि करन गुप्ता की उम्र मात्र 19 वर्ष है इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से असलहा के लाइसेंस उनके पिता शिवकुमार गुप्ता व माता सरिता गुप्ता के नाम बनाये जाय।यह भी कहा कि विशेष परिस्थितियों में भी वाई फाई व ब्रॉड बैंड चालू रखे जाय और शहर की स्थिति खराब होने पर दिन में कुछ घण्टे ही मोबाईल का नेट बन्द किया जाय जिससे जी एस टी के तहत ई वे बिल डाउनलोड हो सके और शहर का करोड़ो रुपये का व्यापार प्रभावित न हो। जिलाधिकारी से भेंट करने व ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से पीड़ित सर्राफा व्यापारी शिवकुमार गुप्ता, करन गुप्ता व सरिता गुप्ता और संग़ठन के मंत्री प्रेमपाल यादव ,अरविंद गुप्ता,विशाल जायसवाल,प्रखर श्रीवास्तव, प्रकाश गुप्ता, रोहित केसरवानी,अखिलेश गुप्ता,सत्यप्रकाश गुप्ता आदि रहे ।
व्यापारियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिलाधिकारी से लाइसेंस अभिलंब दिए जाने की मांग