कानपुर । कानपुर राजस्व सीजनल संगृह अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक 31 जनवरी को छेदीलाल धर्मशाला अमीनाबाद लखनऊ मे होगी।बैठक में वरिष्ठा सूची राजस्व परिषद की साईड पर लोड न होने सम्पूर्ण समायोजन, नियमावली संशोधन व आयुसीमा शिथिलता में विलम्ब होने के विरोध में आन्दोलन की रणनीति तय की जाएगी। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की मुख्यमंत्री, राजस्व राज्य मंत्री,अपर मुख्य सचिव से मिले आस्वाशनो के बाद भी कोई काम नही हो पा रहा है।जिससे सीजनल अमीनो व अनुसेवको में गहरी नाराजगी व्याप्त है। वीरेन्द्र कुमार ने कानपुर नगर के सीजनल संगृह अमीनो व अनुसेवको से जनपद स्तर पर बन रही वरिष्ठता सूची में अपना पूर्ण व सही विवरण दर्ज कराने के लिए अपनी अपनी तहसीलों में जाकर स्थापना लिपिको से सम्पर्क करने का अनुरोध किया है।शासन के निर्देश पर राजस्व परिषद ने समस्त जिलाधिकारियो को वरिष्ठता सूची15 दिन मे तैयार कर परिषद की वेबसाइट पर लोड करने का आदेश दिया था इसी क्रम में जनपद कानपुर नगर में वरिष्ठता सूची तैयार करने का निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियो को दिया है।
31 जनवरी को राजस्व सीजनल संग्रह अमीन की बैठक लखनऊ में होगी