4 दिन बाद क्षेत्रीय लोगों को मिला पानी

 


कानपुर । गंगा बैराज जल निगम से पानी ना मिलने के कारण फूल बाग, कर्नलगंज, ग्वालटोली, आदि क्षेत्रों में पानी की सप्लाई ना पहुंचने के कारण घनी आबादी के इलाकों में हड़कंप मच गया! विधायक इरफान सोलंकी ने वार्ड 110 पार्षद भोलू के साथ  प्रतिनिधिमंडल गंगा बैराज पीएम जौहरी के पास भेजा प्रतिनिधिमंडल ने पानी की सप्लाई न होने के कारण हो रही समस्याओं से अवगत कराया बताया कि ग्वालटोली क्षेत्र में मकबरा खलासी लाइन कुरियाना शूटर गंज पार्वती बांग्ला रोड, कर्नलगंज ऊंची सड़क, छोटे मियां का हाता, जम्मू कंपाउंड, फूल बाग में बिरहाना रोड, पटकापुर, आदि क्षेत्र प्रभावित हैं! अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से खराब हुई मशीनों को ठीक करवा कर पानी की सप्लाई चालू करवाई गई । प्रतिनिधिमंडल में पार्षद भोलू, अजहर लकड़ी, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद नबी, हसीन मोटरसाइकिल उपस्थित रहे ।