हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुुुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षणेत्तर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों जी एन के इंटर कॉलेज कैलाश नाथ बालिका इंटर कॉलेज जुहारी देवी बालिका इंटर कॉलेज मारवाडी इंटर कॉलेज सीएस इग्लो इंटर कॉलेज ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज समेत दर्जनों विद्यालयों में भ्रमण का मोर्चे द्वारा आयोजित 5 फरवरी को शिक्षक पार्क नवीन मार्केट परेड में धरने के लिए शिक्षक भाइयों बहनों को आमंत्रित किया।भृमड़ के पश्चात मोर्चे के संयोजक कुलदीप यादव ने बताया कि धारा 21 को लेकर कुछ लोगों के द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि इसको पुनः बहाल कर दिया गया है जो शिक्षक संघो की संकीर्ण मानसिकता और कम जानकारी होने का प्रतीक जब कोई धारा अधिनियमित है उसमें परिवर्तन संशोधन के द्वारा होगा जो कैबिनेट ब विधानमंडल से पारित होने के बाद ही संभव है अभी केवल 5 सदस्यों की कमेटी बनाई गई थी उसमें धारा 21 को पुनः बहाल करने की बात कही गई है अभी धारा 18 जिंदा है मोर्चे की प्राथमिकता है कि जब तक धारा 21 मूल रूप हो लागू ना हो जाए तब तक संघर्ष जारी रहेगा भ्रमण के दौरान मोर्चे के प्रधान संयोजक प्रेम मोहन मिश्रा संयोजक हरीश चंद्र दिक्षित जी विजय सिंह यादव जी अखिलेश यादव सुनील बाजपेई जी आदि लोग मौजूद रहे।