आज़म महमूद
कानपुर । शहर में कल बीते रात में अराजक तत्वों ने पहले गाड़ी की फोटू खिंची फिर गाड़ी में की तोड़फोड़ ,गुजरात और हरियाणा नम्बर की गाड़ियों के शीशे तोड़े , पूरी घटना CCTV में कैद हुई
कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबो गरीब घटना घटी रात में स्कूटी सवार दो युवकों ने बाहर के राज्यों की दो,चार पहिया वाहनों पर रात के अंधेरे में हितकारी नगर काकादेव इलाके में गुजरात नंबर की गाड़ी को पहले नंबर की फोटो खींची उस के बाद पत्थर मारकर गाड़ी के शीशे तोड़े दिए और तोड़ने के बाद फिर फोटो खींचकर भाग गए । इसी तरह दूसरी घटना विकास नगर इलाके में हुई घर के बाहर खड़ी हुई हरियाणा नम्बर की कार में डंडों से शीशे तोड़कर अराजक तत्व भाग गए । दोनों घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गई है दोनों गाड़ी मालिकों ने पुलिस को लिखित शिकायत करी है पुलिस सीसीटीवी के आधर पर गाड़ी तोड़ने वालों की जांच कर रही हैं । वही जब एक पीड़ित से बात हुई तो उस ने बताया कि मैं अभी हाल में ही कानपुर आया हूँ । मेरी अभी किसी से किसी भी तरह की कोई बात नही हुई है । सिर्फ गुजरात का नम्बर देख कर नुकसान पहुचाया है
इस सम्बंध में एस पी पश्चिम डॉ अनिल कुमार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं की सूचना मिली पूरी घटना सीसीटीव में कैद है । अराजकतत्वों की जांच कराई जा रही है विधि कार्यवाही की जायेगी
अराजकतत्वों ने गुजरात और हरियाणा नम्बर की गाड़ियों के शीशे तोड़े