- सरजील इमाम का शहर में फुका गया पुतला
- सरकार से देश द्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की की मांग
- महानगर विकास समिति ने शहर के साकेत नगर इलाके में किया प्रदर्शन
- भड़काऊ भाषण देने वाले सरजील इमाम का फूंका गया पुतला
कानपुर । देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में सीए ए और एनआरसी के विरोध में चल रहे धरना,प्रदर्शन और सरजील इमाम के द्वारा देश विरोधी बयानबाजी और जिहाद करने के बयान पर अब विरोध होना शुरू हो गया है । सभी राजनीतिक पार्टियां सरजील की गिरफ्तारी के लिए लगा तार मांग कर रही है । वही आज शहर में भी सरजील इमाम के देश विरोधी बयान के खिलाफ महानगर विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन,नारे बाज़ी करते हुए सरजील इमाम का पुतला फूंका गया ।
आज शहर की महानगर विकास समिति ने साकेत नगर इलाके शरजील इमाम का पुतला जलाने से पहले पुतले को जूतों से पीटा तथा हिन्दोस्तान जिंदाबाद,शरजील इमाम मुर्दाबाद, टुकड़े टुकड़े गैंग को दें गए आज़ादी, मेमन को दे दी आज़ादी, आदि नारे लगाते हुए शरजील इमाम के पुतले को आग के हवाले कर दिया ।
वही प्रदर्शनकारी भूपेश अवस्थी का कहना है कि जेएनयू के स्कॉलर सरजील ने असम में भारत से अलग करने का बयान दिया है।वही ये सभी मिल कर देश को तोड़ने की साजिश रच रहे है जो किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही होगा । सरकार से उनकी मांग है कि जल्द से जल्द उसके खिलाफ देश विरोधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सरजील की गिरफ्तार करना चाहिए ।