कानपुर । ई0पी0एस095 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मंडल की आम सभा एवं धरने का आयोजन किया गया ।जिसमें मंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से भारी संख्या में आई पी एस पेंशनर्स उपस्थित हुए । सभा की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की । शुरुआत करते हुए बताया कि दिनांक 7 दिसंबर 2019 को नई दिल्ली को रामलीला ग्राउंड पर 27 राज्यों से ईपीएस पेंशनरों ने वूलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था । जिसमें हजारों की संख्या में परिवार की वीरांगना शामिल थी । कानपुर मंडल से भी हजारों की संख्या में ई पी एस पेंशनर्स सम्मिलित हुए थे कमांडर अशोक रावत ने आंदोलन की ऐतिहासिक सफलता प्रदेश के आए सभी पेंशनरों को धन्यवाद दिया और कहा कि हमारी जीत सुनिश्चित है की मांगे दिलवा कर रही ।उन्होंने रामलीला ग्राउंड के ऐतिहासिक मंच से भारत वर्ष से आए 27 राज्यों के परिजनों से कहा कि यदि 2020 तक हमारी प्रमुख मांगे नहीं मानी गई तो हम दिनांक 26 जनवरी 2020 से पूरे देश में इससे भी उग्र आंदोलन करेंगे । धरने पर लाल पांडे हरी प्रसाद शुक्ला, शीतला सहाय,अहमद,रामप्रकाश गुप्ता, कृपाशंकर शुक्ला,कर्मपाल सिंह,अभिषेक, सूर्यपाल यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
धरना देकर राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने विरोध जताया