दो नेत्रदान से चार आंखें रोशन 




कानपुर । युग दधीचि नेत्रदान महायज्ञ में संसार से जाते-जाते दो महादानीयों ने अपना नेत्रदान कर चार आंखों की रोशन कर दी आज चमनगंज में शिफा आई सेंटर में दोनों के नेत्रदानियों परिजनों को अमर ज्योति सम्मान से नवाजा गया  साथ डॉक्टर महमूद रहमानी ने अपने 1216 निशुल्क कॉर्निया प्रत्यारोपण पूरे किए,अभियान प्रमुख मनोज सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को लाल बंगला निवासी 89 वर्षीय अयोध्या प्रसाद गुप्ता का निधन हुआ एवं 24 जनवरी को एमआईजी बर्रा 6 की 81 वर्षीय मुन्नी देवी वाजपेई का निधन होने पर परिजनों के आग्रह पर नेत्रदान कराया गया जिन्हें क्रम से विजय कुमार फतेहपुर निवासी फिलहाल कानपुर देहात श्रीमती सुमन भिवल कन्नौज एवं सलीम मनोज को प्रत्यारोपित किया गया सिंह ने बताया कि समझ प्रत्यारोपण निशुल्क एवं किसी भी मरीज से कोई शुल्क नहीं लिया जाता सभी मरीजों को निशुल्क दवाई भी वर्ष भर प्रदान की जाती है ।