डॉक्टर पहुँचे मो. अली पार्क,बने धरना प्रदर्शन का हिस्सा


कानपुर । शहर के मोहम्मद अली पार्क में बीते छह दिनों से चल रहे सीएए एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में सभी धर्म,वर्गों का सहयोग मिलता जा रहा है । अनिश्चित कालीन चल रहा ये विरोध प्रदर्शन अब लोगो के बीच तेज़ी से जोर पकड़ता जा रहा है । प्रति दिन कोई न कोई संस्था, बुद्धजीविय अलग अलग धर्म के लोग मो अली पार्क में अपना सहयोग के साथ इस प्रदर्शन में हम साथ खड़े है का संदेश देते हुए लोग पहुँच रहे है । इसी तरह का सन्देश देने आज मोहम्मद अली पार्क में डॉक्टरों की एक टीम पहुचीं जो हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिस पर अंग्रजी में लिखा था । आई एम डॉक्टर, आई  स्ट्रोंगली अपोज़ #सीएए#एनपीआर#एनआरसी