कानपुर । रनिया स्थित कुशल फूड्स प्रा लि में 11वी वाहिनी एन डी आर एफ वाराणसी की टीम द्वारा टीम कमांडर प्रिय रंजन के नेतृत्व में तथा कुशल फूड्स की टीम लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर एवं शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में संयुक्त मॉक ड्रिल किया। कानपुर की एम ए एच यूनिट और वाराणसी से आई 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ की टीम ने आज भूकंप एवं सीबीआरएन आपातकाल से निपटने के लिए मूक अभ्यास किया । जिसमें एनडीआरएफ के रेस्क्यू टीम और एम ए एच के कार्मिकों ने भाग लिया तथा आपसी सामंजस के साथ मल्टीपल हजार्ड के दृश्यों पर खोज एवं बचाव का कार्य किया गया । एम ए एच इकाई ने भूकंप के झटकों को महसूस करते ही आपातकालीन अलार्म को बजाया कुछ देर में चारों तरफ चीख-पुकार की आवाजें आने लगी । फैक्ट्री का सिक्योरिटी स्टाफ और वर्कर पीड़ितों को बचाने में जुट गए उसके बाद विशेष रेस्क्यू टीम के तौर पर एनडीआरएफ टीम को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया रेस्क्यू टीम ने सबसे पहले घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरू कर सरफेस विक्टिम को प्राथमिक उपचार देकर तथा स्टेबलाइज कर तुरंत चिकित्सकीय सहायता मुहैया करवाई तथा उन्हें एंबुलेंस के द्वारा बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिया । इस मूक अभ्यास में कमांडेंट 11 वी वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी के मार्गदर्शन में टीम कमांडर प्रियरंजन तथा उप टीम कमांडर संदीप कुमार 30 सदस्यीय टीम के साथ तथा प्लांट के तरफ से अभ्यास में प्लांट के जनरल मैनेजर, संजीव विष्ट नीरज सक्सेना ,शैलेन्द्र सिंह संजय मानसिंह सेफ्टी ऑफिसर तथा 40 अन्य कार्मिक शामिल हुए।