गणतंत्र दिवस पर एकता का परचम लहराया



कानपुर । हिंदू मुस्लिम एकता संगठन के तत्वाधान में रेल बाजार कानपुर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ ,जिसमें झंडारोहण एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए ।कार्यक्रम में भारी संख्या में हर धर्म और  मजहब के लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए एवं पूरे समय भारत माता की जय एवं जय हिंद के गगनभेदी नारे लगते रहे।झंडारोहण होने के बाद रंगारंग कार्यक्रम  युवाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया जो पूरी तरह से देश भक्ति,अखंडता एवं सद्भाव  से सरोबार थे।इस अवसर पर अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार  ने कहा की जब हम भारत को माता का दर्जा देते हैं तो उसके बावजूद आज हमारे देश में नारी  सुरक्षित नहीं है । इस अवसर पर प्रण लिया गया की एक सख्त नारी सुरक्षा कानून के लिए तत्काल घर घर जाकर जनसंपर्क किया जाएगा एवं उसके बाद जनप्रतिनिधियों को भारी भीड़ के साथ ज्ञापन दिया जाएगा! महामंत्री इमरान शेख़ ने कहा की आज कई शैतानी ताकतें देश की अखंडता, सदभाव एवं मज़हबी प्रेम को खत्म करना चाहते हैं लेकिन हिन्दू मुस्लिम एकता संगठन ऐसा कुछ नही होने देगा । 
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार,महामंत्री इमरान शेख , मोहम्मद बाबा, सुरेश गुप्ता,संजय बिस्वारी,अंकुर गुप्ता , अमित रुइया,  सुमित पंत , मोहम्मद शमी , फिरोज आदि क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे ।