कौशाम्बी । आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री रामधनी मौर्य इंटर कॉलेज पखरावा कौशांबी के छात्रों एवं छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।रंगारंग कार्यक्रम में अमन,अभिनव, अमल सागर छात्रों द्वारा रंगोली बनाई गी। छात्रा नंदनी साहू, गौरी श्रीवास्तव,मुस्कान ,कल्पना, सोनम द्वारा ड्रांस प्रस्तुत किया गया। इनके द्वारा प्रस्तुत डांस को उपस्थित अभिभावकों द्वारा काफी सराहा गया। श्री रामधनी मौर्य इंटर कॉलेज पखरावा कौशांबी के अध्यक्ष शारदा प्रसाद मौर्य ने कहा के अध्यापक छात्र व छात्राओं को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।जिससे कि उनके अंतर्निहित क्षमता का संवर्धन हो सके।साथ ही नौजवान छात्र-छात्राओं से भी अपेक्षा की युवा देश की विरासत को अक्षुण्ण रखते हुए समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा प्रतियोगिताओं में सफल छात्राओं व छात्रों को पुरस्कार वितरित किए।