कानपुर । उत्तर प्रदेश में गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाने में गंगा की निर्मलता एवं जल संरक्षण पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर में किया गया।इस संबंध में कालेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने लखनऊ से गंगा यात्रा की औपचारिक शुरुआत की।दॊ रथो को रवाना किया। मां गंगा हमारी आस्था और अर्थव्यवस्था दोनों है। सरकार का लक्ष्य है कि गंगा नदी को साफ और निर्मल बनाये। हमारे देश की आस्था का प्रतीक गंगा नदी है,यह तो जीवनदायिनी है।गंगा यात्रा 27 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी। गो आधारित खेती के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कानपुर में किया गया है। कानपुर में 14 करोड़ लीटर सीवर सीतामऊ नाले में प्रतिदिन गिरता था।लेकिन नमामि गंगे परियोजना से आज सीवर का पानी गंगा में नहीं गिर रहा है। गंगा यात्रा आज बिजनौर व बलिया से प्रारंभ होगी,यह यात्राएं प्रदेश के 87 विधानसभा 26 लोकसभा व 27 जिलों से गुजरेगी।