गंगा प्रदूषण मुक्त की ली गई शपथ


बसंत महोत्सव पर्व पर महाराणा मंदिर रावतपुर में समाजसेवियों का किया गया सम्मान



कानपुर । श्री गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन सेवा संस्थान के तत्वाधान में बसंत महोत्सव पर्व 2020 बड़ी धूमधाम से महाराणा मंदिर रावतपुर में मनाया गया । इस अवसर पर पूर्व की भांति वृद्ध जनों को छड़ी, अंग वस्त्र और टोपी देकर के सम्मानित किया गया, इससे पूर्व महाराणा मंदिर रावतपुर के महंत रामअवतार दास ने कहां कि बुजुर्गों की सेवा जो बेटा-बेटी करते हैं उनके घर लक्ष्मी विराजमान रहती है इसीलिए संस्था हर वर्ष वृद्धजनों को सम्मानित कर आशीर्वाद भी लेती है इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने व महंत राम अवतार दास ने संयुक्त रूप से देश के प्रमुख समाजसेवियों को सम्मानित किया , जिनमें प्रमुख  शिक्षाविद आर सी शर्मा राष्ट्रपति पदक विजेता, पम्मी भैया, मुन्ना चौरसिया, रितु मिश्रा ,गौरवअंजलि समिति के गौरव निगम, शिक्षाविद मोहम्मद आरिफ ,छवि निगम ,उमेश शुक्ला रवि शुक्ला ,भूपेंद्र सिंह भाटिया इत्यादि थे । इस अवसर पर  पत्रकारिता के क्षेत्र में बसंत श्री सम्मान 2020 प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष रतन ज्योति समाचार पत्र की संपादक, सोशल एक्टिविस्ट ,मानवाधिकारवादी गीता पाल को दिया गया । संस्था के सचिव अनिल सैनी एडवोकेट ने दीप प्रज्वलित कर उपस्थित  सभी लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । अंत में सभी को मां गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने व नशा मुक्त भारत संकल्प व शपथ योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलाई।