कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने 31 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाले "गंगा यात्रा" जो बलिया व बिजनौर से होते हुए दोनों गंगा यात्रा का समापन गंगा बैराज में होना है। गंगा बैराज कार्यक्रम स्थल में तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय ने गंगा बैराज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।जहां पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होना है जिसमें बलिया से होते हुए यात्रा बैराज में पहुचे गी ये यात्रा गंगा व सड़क मार्ग सेपहुचेगी तथा दूसरी यात्रा जो बिजनौर से बिल्हौर होते हुए बिठूर के रास्ते से आ रही है यह यात्रा भी गंगा तथा सड़क मार्ग से होते हुए बिल्हौर से होते हुए बिठूर में 30 को पहुंचेगी तत्पश्चात 31 को यह यात्रा गंगा बैराज पहुंचेगी इन दोनों गंगा यात्राओं का समागम गंगा बैराज में होगा । इस यात्रा का भव्य स्वागत गंगा बैराज पर होना है जिस के संबंध में समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने गंगा बैराज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाएं युद्ध स्तर पर समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए ।कार्यक्रम स्थल में मंच की व्यवस्था पार्किंगकी ओर व्यवस्था आदि का भ्रमण किया।निरीक्षण के दौरान डीआईजी अनन्त देव ,जिलाधिकारी उन्नाव, एडीएम सिटी,विवेक श्रीवास्तव अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
गंगा यात्रा समापन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण