इंटर रसायन विज्ञान की तैयारी कैसे करें-जीतेंद्र कुमार मौर्य

 कानपुर । रसायन विज्ञान एक ऐसा विषय होता है,जिसमें  परीक्षार्थी भ्रमित रहता है कि तैयारी कैसे करे । इस संबंध में रामधनी मौर्य इंटर कॉलेज पथरामा कौशांबी के रसायन विज्ञान शिक्षक जीतेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र नवीन पाठ्यक्रम एनसीईआरटी के अनुरूप पहले अपने पाठ्यक्रम को पूरी तरह से समझ ले और महत्वपूर्ण इकाई को नोट्स बना तैयार कर ले।यह भी समझ ले कि पाठ्यक्रम ठोस अवस्था 3 अंक, बिलयन 5 अंक, वैद्युत रसायन 5 अंक, रासायनिक बलगतिकी 5 अंक, पी ब्लॉक के तत्व 7 अंक ,डी और एफ ब्लॉक के तत्व 3 अंक, एल्डिहाइड, कीटोन 5 अंक, जैव अणु 6 अंक, हेलोएल्केन और हेलोएरिन चार अंक ,आदि अध्याय अच्छी तरह से तैयार कर ले,इस वर्ष केवल एक प्रश्नपत्र 70 अंक का आएगा जिसका समय 3 घंटा 15 मिनट  निर्धारित है ,15 मिनट छात्र को प्रश्नपत्र पढ़ने का समय है।सभी बहुविकल्पीय प्रश्नों को सही तरीके से पढ़ें समझकर हल करे।सही विकल्प पर ध्यान रखते हुए चुने,बिना सोचे समझे कोई गेस न करें।दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को सही तरीके से पढ़े और उनके पूरे उत्तर का वर्णन करें।नोट्स हमेशा बनाए जब भी पढ़ें या रिवीजन करें तो ध्यान से उन नोट्स को बनाते चलें। प्रतिदिन अपना लक्ष्य निर्धारित करके कम समय मेंअपनी तैयारी करें। बोर्ड द्वारा दिए गए मॉडल पेपर अनुसार इंटर रसायन विज्ञान में प्रथम प्रश्न वस्तुनिष्ठ में 6 प्रश्न प्रत्येक 1 अंक, प्रश्न नंबर 2 व 3 में 4 प्रश्न प्रत्येक 2 अंक, प्रश्न नंबर 4 में 4 प्रश्न प्रत्येक 3 अंक, प्रश्न नंबर पांच में चार प्रश्न प्रत्येक चार अंक, प्रश्न संख्या 6 में दो प्रश्न प्रत्येक 5 अंक, प्रश्न संख्या 7 ने दो प्रश्न प्रत्येक 5 अंक निर्धारित हैं। एल्कोहल ,फिनोल, ईथर, एल्डिहाइड, कीटोन,काबो क्लिकअम्ल ,हेलोएल्केन, कार्बनिक यौगिक अच्छी तरह से तैयार कर लें ,ताकि प्रश्न क्या होता है, कैसे प्राप्त करोगे व बनाने की विधि आदि में मदद मिलेगी। बिलयन ,रासायनिक बलगतिकीसाम्य से अंकित प्रश्न  पूछे जाएंगे। तत्वों के निष्कर्षण मे एल्मुनियम,कापर, जिंक अवश्य तैयार करें।बोर्ड परीक्षा देते समय यह जरूरी नहीं है कि आप क्रमानुसार उत्तर दें,जो प्रश्न याद हो उनको सर्वप्रथम शुरू करें, इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपका समय भी बचेगा। जितना प्रश्न पूछा जाए उतना ही उत्तर दें, जिन प्रश्नों में च्वाइस हो उनके विकल्प काफी सोच समझकर चुने। पेपर में सही प्रश्नों का उत्तरपुस्तिका मे साफ-सुथरा ,व्यवस्थित, प्रश्नसंगित उत्तर लिखें। परीक्षार्थी घबराए नहीं उत्तर सोचने समझने में पर्याप्त समय रहता है, इसलिए समझदारी दिखा कर प्रश्नों को हल करें, ताकि आपका आत्मविश्वास बना रहे।


Popular posts