जिलाधिकारी ने बाल  भवन में नगर निगम से झूले लगवाने के लिए निर्देशित किया



कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने बाल भवन का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाल भवन में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को  प्रशिक्षण के साथ साथ रोजगार भी मुहैया कराने के निर्देश दिये । जिलाधिकारी महोदय ने बी0एस0ए को  निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों की यूनिफॉर्म इन्ही बच्चो से बनवाए यह कोई जरूरी नही की सम्पूर्ण यूनिफॉर्म इनसे बनवाया जाये 5 से 10 प्रतिशत कार्य इनसे करवाया जाए ताकि प्रशिक्षण के साथ साथ उनको रोजगार भी मिल सके। उन्होंने रेडीमेड बाजारों से सम्पर्क कर इन्ही बच्चो का समहू बनाते हुए बैंकों से जोड़ते हुए इनके रोजगार को वृहद रूप दे। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इन  बच्चों की बड़ी कार्यशालाओं का आयोजन करने के निर्देश भी दिये । उन्होंने  डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के निर्देश दिये ताकि बच्चो को आधुनिक तरीके से ज्ञान मिले। जिलाधिकारी ने कक्षा 5 व कक्षा 4 में बच्चों को बधाई करते हुए कक्ष में पहुचे उन्होंने कक्षा 4 के बच्चे से 9 का पहाड़ा सुनने को कहा इस पर अरविंद   ने पूरा 9 का पहाड़ा सुनाया। जिलाधिकारी ने बाल  भवन में नगर निगम से झूले लगवाने के लिए निर्देशित किया।