हफीज़ अहमद खान
कानपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर आगमन पर समाजवादी युवा सिख मोर्चा द्वारा एनआरसी सीएए के विरोध में काली पतंग उड़ा कर विरोध दर्ज किया। देश को बांटने वाले संविधान विरोधी हिंदू मुस्लिम सिख इसाई में द्वेष की भावना पैदा करने वाले काले कानून एनआरसी सीएए को उत्तर प्रदेश में ना लागू करने की मुख्यमंत्री से मांग की गई जिस प्रकार बिना तैयारी के नोटबंदी कर देश के लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया गया था उसी प्रकार इस कानून के तहत भी लोगों को लाइन में खड़ा करने के लिए मजबूर किया जाएगा हमारे बंजारा समाज सपेरा समाज मजदूर भाई जो अलग-अलग शहरों में जाकर मजदूरी करते हैं साथ ही हमारे नागा बाबा साधु जो हिमालय की गुफा और पर्वतों में रहते हैं जो सिर्फ कुंभ के मेले में हरिद्वार व अन्य स्थलों पर जाकर स्नान करते हैं उनके पास कोई भी पहचान पत्र नहीं है क्या उनको भारत से बाहर निकाल दिया जाएगा उनको देश की नागरिकता दी जाएगी आज देश की आजादी में भारत के सभी समुदाय के लोगों ने बराबर की हिस्सेदारी दी थी और इस देश में रहने को सबको बराबर का अधिकार भी मिलना चाहिए इसलिए ऐसे कानून का विरोध करते हैं इसे मुख्य रूप से समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव उजमा सोलंकी जसपाल सिंह अमर अयूब खान मोहम्मद रजा गौरव रूपेश कुमार आदि उपस्थित रहे।